अगर चलती ट्रेन से फोन गिर जाए तो करें यह काम मिलेगा आसानी से 2024 में

अगर चलती ट्रेन से फोन गिर जाए तो आपको एक काम करना होगा और आपका फोन या कोई कीमती सामान आसानी से मिल जाएगा| आज के इस लेख में हम इसी के बारे में जानकारी देंगे की आप कैसे बिना किसी दिक्कत के आसानी से अपना फोन या सामान पा सकते हैं|

आज के समय में सब कोई ट्रेन से सफर करता है और ट्रेनों में काफी भीड़ होती है तो ऐसे में किसी का भी कोई भी कीमती सामान धक्का लगने या वैसे ही गलती से चलती ट्रेन से हाथ से छूट कर नीचे गिर जाता है| चूंकि ट्रेन तेज रफ्तार में होती है तो कोई नीचे उतर सकता नहीं जिससे की गिरा सामान वापस उठा ले| ऐसे में पैसेंजर बहुत परेशान हो जाता है और उसे लगता है कि अब हमारा सामान या फोन नहीं मिलेगा|

चलती ट्रेन से फोन गिर जाए

इस समस्या से जो लोग परेशान हैं उनको आज के इस जानकारी के बाद आगे समस्या नहीं आने वाली हैं| लेकिन इसके लिए उस पैसेंजर जिसका फोन या कोई कीमती सामान गिरा है को तुरंत ही नीचे दिए गए स्टेप्स को करना होगा जिससे सामान मिल जाए और किसी अनजान व्यक्ति के हाथ न लगे|

तो आइए जानते कि वो क्या काम है जिसे तुरंत पैसेंजर को करना चाहिए|

चलती ट्रेन से फोन गिर जाए या कोई कीमती सामान तो कैसे पाएं :

यदि आपका कभी गलती से चलती ट्रेन से फोन नीचे गिर जाए तो आपको सबसे पहले इन चीजों को करना होगा|

पास के खम्भे का नम्बर नोट करें :-

आपको सबसे पहले जहां पर आपका फोन या सामान गिरा उसके आसपास लगे खम्भे का नम्बर नोट कर लेना है|रेल पटरी के किनारे रेलवे का छोटा छोटा खम्भा लगा हुआ होता उसी का नम्बर नोट करना है|यह नम्बर ही आगे बताना होगा जो आपका फोन दिलाने में मदद करेगा|

RPF को सूचित करें :-

यदि आप ने खम्भे का नम्बर नोट कर लिया तब आपको अपने आसपास RPF जवान को ढूंढना है और उनको यह जानकारी देना है कि आपका फोन या सामान इस खम्भे के पास गिर गया है| और अगर RPF जवान वहां नहीं मिलते हैं तब आपको दूसरी जगह सूचना देनी है|

182/139 पर काल करके सूचना दें :-

RPF जवान न मिलने पर आप तुरंत 182 या 139 पर काल करके इसकी सूचना दें कि आप ट्रेन संख्या इतने से ( जिस ट्रेन से आप सफर कर रहे हो ) सफर कर रहे हैं और आपका फोन या सामान इतने नम्बर खम्भे के पास गिर गया है| सूचना मिलने पर RPF जवान उस खम्भे के पास जाएंगे और आपका फोन लाकर आपको वापिस कर देंगे|

इसे भी पढ़ें – इंजीनियर की नौकरी छोड़कर डेयरी फार्म से कमाते हैं 3.24 करोड़ सालाना |

अगर चलती ट्रेन से फोन गिर जाए तो घबराना नहीं है सबसे पहले जो हमने उपर बताया है ये काम करना है, ऐसा करने से काफी ज्यादा चांस होता है कि आपका फोन या कीमती सामान आपको मिल जाएगा|ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो और भी लोगों के पास शेयर करें ताकि सबको यह जानकारी पता रहे और उनको इससे मदद मिल सके|

धन्यवाद!

Leave a Comment