यदि ट्रेन का toilet  मिले गन्दा तो उसे तुरंत करवा सकते हैं साफ , बस करना होगा यह काम |

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में रेलमदद ( Railmadad) ऐप डाउनलोड करना है |

फिर आपको कम्पलेन वाले सेक्सन में जाना है और उसमें कुछ जानकारी भरना होगा|

आपको कोच क्लीन वाली कैटेगरी सिलेक्ट करना होगा और सबकैटेगरी में ट्वाइलेट सिलेक्ट करना होगा|

इसके बाद अपना कोच नंबर और दिनांक डालकर कम्पलेन को सबमिट कर देना है |

कम्पलेन करने के कुछ ही समय बाद रेलवे आपके कोच में एक आदमी भेजेगा , जो आ कर ट्वाइलेट को साफ कर देगा |

इसी तरीके से आप अपने कोच को साफ करवा सकते हैं और अपनी सीट को भी साफ करवा सकते हैं |

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है ताकि सफर अच्छा हो सके |

रेलवे से सम्बंधित यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बतायें और इसे अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें |