फोन पर बात करते समय यदि आपके फोन में इंटरनेट नहीं चलता तो आज हम ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे चलने लगेगा|
बहुत सारे लोगों को यह दिक्कत होती है कि जब वह फोन पर बात करते हैं उस समय इंटरनेट नहीं चलता , लेकिन आज के बाद दिक्कत नहीं होगी |
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है उसके बाद Network & internet को सिलेक्ट करना है|
नेटवर्क एंड इंटरनेट के अंदर SIM Card & mobile network का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है|
अब आपके फोन में दोनों सिमकार्ड का आप्शन मिलेगा जिसमें यह सेटिंग करना है उसे सिलेक्ट कर लेना है और उसपर क्लिक करना है |
सिमकार्ड पर क्लिक करने के बाद स्क्राल करके नीचे आना है फिर Access Point Names मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है |
इसके बाद आपको आपके सिम के अनुसार एयरटेल इंटरनेट या जिलों इंटरनेट का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है |
अब आपको Beare लिखा हुआ मिलेगा उस पर क्लिक करके आगे बढ़ना है |
बिअरर वाले आप्शन के अंदर आने पर आपको unspecified पर सिलेक्ट मिलेगा, आपको LTE वाले पर सिलेक्ट कर लेना है |
ये सेटिंग करने के बाद आप चाहें जब फोन पर बात करेंगे आपका इंटरनेट भी चलता रहेगा | ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके बताइए|