CSK vs PBKs मैच की पिच कैसी रहने वाली है, गेंदबाज को मदद मिलेगी या बल्लेबाज को, इस स्टोरी में इसी के बारे में जानकारी दी गई है|

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा|

CSK vs PBKs मैच 1 मई को 7 बजकर तीस मिनट से खेला जाएगा|

चिदंबरम स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच है इसलिए बल्लेबाज को यहां पर मौका मिलेगा अधिक रन बनाने के लिए|

इस पिच पर गेंदबाजी की बात की जाए तो यहां पर पेशर को मदद मिलेगी और स्पिनर के लिए थोड़ा कठिनाई हो सकती है|

CSK vs PBKs के इस मैच में रितुराज गायकवाड़ और ब्रेयस्टो को फिर से शतक लगाने का मौका मिलेगा | 

मथीस पथिराना और अर्शदीप सिंह इस मैच में 4 विकेट ले सकते हैं, अब देखना है कि क्या ऐसा होगा|

महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से इस मैच में फिर से छक्के देखने को मिल सकता है|

यह मैच CSK जीतेगा या  PBKS , देखने वाली बात है| हालांकि CSK के होम ग्राउंड पर है तो इन्हीं के जीतने की संभावना ज्यादा है|