Vivo V30e 5g phone : दोस्तों यदि आप कोई 5g फोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो आज के इस लेख में हम एक ऐसे फोन के बारे में बताने वाले हैं जो कि वीवो कम्पनी का है | वीवो के इस फोन में 5500 mAH की बैटरी मिलेगी, 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा और 256 GB का स्टोरेज भी मिलेगा |
वीवो कम्पनी अपने एक से बढ़कर एक फोन लांच कर रही है | इसी कड़ी में यह एक और जबरदस्त फोन लांच करने वाली है | वीवो ने इस फोन में एक बात का खास ध्यान रखा है वो है बैटरी अभी तक के फोन में 5000 mAH तक की ही बैटरी मिलती थी लेकिन इस फोन में 5500 mAH की बैटरी मिलने वाली है |

आइए जानते हैं कि वीवो कम्पनी के इस फोन Vivo V30e 5g phone में और भी क्या क्या फीचर्स दिए गए हैं |
Vivo V30e 5g phone Specifications :-
Vivo V30e फोन में निम्नलिखित स्पेसिफिकेशंस दिए जाएंगे –
- इस फोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स होगी | इसका रिजोल्यूसन 1080 × 2400 पिक्सेल होगा|
- यह फोन दो काम्बिनेशन 8GB RAM+ 128GB ROM तथा 8GB RAM+ 256GB ROM में मिलेगा |
- इसमे 50 MP + 8 MP का बैक कैमरा दिया गया है तथा 50 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है|
- इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 (4 nm) प्रोसेसर मिलेगा|
- Android 14 आपरेटिंग सिस्टम दिया गया है|
- वीवो के इस फोन में 5500 mAH की बैटरी दी गई है तथा इसके साथ साथ 44 W का वायर्ड चार्जर दिया गया है|
- फिंगरप्रिंट सेंसर, Accelerometer, gyro , proximity , compass sensor दिए गए हैं |
- यह फोन 2G, 3G, 4G, VoLTE, तथा 5G नेटवर्क सपोर्ट करेगा|
- यह दो कलर Velvet Red, Silk Blue में उपलब्ध होगा|
Vivo V30e 5g phone Camera Quality :-
वीवो ने अपने इस फोन में 50 MP + 8 MP का रियर कैमरा दिया है जिससे 4k@30fps तथा 1080p@30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इससे शानदार अच्छी क्वालिटी की फोटो भी क्लिक कर सकते हैं | इसके अलावा इसमें 50 MP का फ्रंट यानि सेल्फी कैमरा दिया गया है जोकि सेल्फी लेने के लिए बहुत ही तगड़ा कैमरा है इससे जबरदस्त क्वालिटी की सेल्फी अलग अलग मोड़ में खींच सकते हैं और 4k तथा 1080p में वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं|
Vivo V30e phone Battery backup :-
वीवो कम्पनी ने अपने ग्राहकों की बात को ध्यान में रखते हुए इस फोन में बैटरी को बढ़ा दिया है | इस फोन में 5500 mAH की बैटरी दी गई है तथा इसको चार्ज करने के लिए 44 W का चार्जर दिया गया है | बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद नार्मल यूज में दो दिन तक फोन को चला सकते हैं तथा अधिक यूज में भी कम से कम एक दिन तो चला ही सकते हैं |
Vivo V30e phone Launch date :-
Vivo V30e 5g phone इंडिया में 2 मई को लांच हो गया है और बहुत ही जल्द यह मार्केट में सेल होने लगेगा|
इसे भी पढ़ें – Nothing कम्पनी का दमदार फोन| Nothing phone 2a |
Vivo V30e 5g phone price in India :-
फीचर्स के अनुसार ही इस फोन की कीमत को रखा गया है| फोन के स्टोरेज के अनुसार प्राइस अलग-अलग रखी गई है | 8GB RAM+ 128 GB ROM वालों फोन की प्राइस – 27,999 रुपए है और 8GB RAM+ 256GB ROM वाले फोन की प्राइस 29,999 रुपए है|
यदि आप इस प्राइस रेंज में अच्छा फोन लेना चाहते हैं तो एक बार इस फोन को जरूर देखें |
वीवो कम्पनी के इस फोन Vivo V30e के बारे में अन्य जानकारी हेतु तथा इसे खरीदने के लिए इनकी आफिसियल वेबसाइट Vivo.com पर जा सकते हैं|