Vivo T2 pro 5G mobile phone 2023 | कम price में best mobile phone

Vivo T2 pro 5G mobile

Vivo T2 pro 5G Mobile :

विवो कम्पनी ने मार्केट में बहुत ही बेहतरीन मोबाइल फोन लॉन्च किया है|जो Dune Gold और New Moon Black दो कलर में उपलब्ध है|जिसमें कैमरा क्वालिटी बहुत शानदार है तथा प्रोसेसर परफार्मेंस भी अच्छी है|इस फोन में curved amoled display है जो इसमें वीडियो देखने की क्वालिटी को और बढ़ा देता है|यदि आप कम प्राइस में अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं जिसमें सब फीचर हो तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर तब इस फोन को खरीदने जाइए|

Vivo T2 pro 5G mobile
Vivo T2 pro 5G front side

Vivo T2 pro 5G mobile Specification:

Vivo T2 pro 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कम्पनी ने इसमें बहुत स्पेसिफिकेशन दिया है |

इस फोन के अंदर 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है,जिसमें 1300nits peak brightnessहै|

इसमें Dimensity 7200 Octa core 2.8GHz का दमदार प्रोसेसर पड़ा हुआ है जिसका antutu score 720000+ है और 120Hz का refresh rate भी है जिससे फोन बहुत अच्छा चलता है|

इसमें 4600mAh की बैटरी लगी है जो कि दिनभर उपयोग के लिए काफी है|

यह 2G,3G,4G,5G नेटवर्क सपोर्ट करता है|

8Gb RAM 128Gb ROM तथा 8Gb RAM 256Gb ROM के साथ दो काम्बिनेशन में यह फोन उपलब्ध है|

एंड्रॉयड 13 आपरेटिंग सिस्टम के साथ कम्पनी ने इसे लान्च किया है|

फोन चार्जिंग के लिए 66W का चार्जर है जिससे 22 मिनट में 50% फोन चार्ज हो जाता है, फुल चार्ज होने में 55 से 60 मिनट लगता है|

Vivo T2 pro 5G mobile मे दो सिम कार्ड स्लॉट है लेकिन SD कार्ड लगाने के लिए कोई स्लॉट नहीं दिया गया है, इसलिए ज्यादा स्टोरेज वाला (256Gb) ही लें ताकि आपका स्टोरेज जल्दी न भरे|

Vivo T2 pro 5G mobile
Lower side

Vivo T2 pro 5G mobile के साथ में बाक्स में 66W का चार्जर,USB Cable, इंजेक्ट टूल, फोन कैस तथा वारंटी कार्ड होता है|

Vivo T2 pro 5G Phone Camera Quality:

विवो के कैमरा की बात करें तो इस फोन में 64MP +2MP का बैक कैमरा है जिसके साथ ही औरा रिंग लाइट दी गई है जो कि नाइट फोटो की क्वालिटी को और बढ़ा देती है, इसके साथ ही 16MP का फ्रंट कैमरा है जिसकी पिक्चर क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन है| विवो कम्पनी के फोन का कैमरा क्वालिटी वैसे ही बहुत अच्छी होती है यह कम प्राइस में अच्छा कैमरा वाला फोन है |इस फोन से हाई क्वालिटी फोटो तथा वीडियो बना सकते हैं|

इसे भी पढ़ें

Vivo T2 pro 5G mobile
Vivo T2 pro 5G back side

Vivo T2 pro 5G Mobile Phone Price:

अगर आप कम प्राइस में अच्छा 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी वाला फोन लेना चाह रहे हैं तो एक बार Vivo T2 pro 5G mobile को जरूर देखें |

Price-

8Gb RAM+128GbROM =23999₹

8GbRAM+256GbROM=24999₹

 

Vivo T2 pro 5G mobile मैं एक महीने से उपयोग कर रहा हूं , मुझे यह फोन बहुत ही बेहतरीन लगा | लेकिन आप लेने से पहले इसके बारे में अच्छे से जान ले तभी ले|

Leave a Comment