यूपी सोलर पंप योजना 2024 | पहले आओ पहले पाओ किसान भाई जल्दी करें

यूपी सोलर पंप योजना 2024 : किसान भाईयों के लिए खुशखबरी उत्तर प्रदेश सरकार लेकर आई है यूपी सोलर पंप योजना 2024, जिसमें सभी किसानों को सोलर पंप दिया जाएगा| सोलर पंप कैसे मिलेगा, क्या क्या डाक्यूमेंट लगेगा , शर्तें क्या क्या है सबकुछ इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे|

किसान भाई अभी तक डीजल या बिजली से पंप चलाकर अपने खेतों में पानी से सिंचाई करते हैं| जिसके लिए उनको पैसा खर्च करना पड़ता है| डीजल और बिजली का उपयोग कम हो इसीलिए यूपी सोलर पंप योजना 2024 की शुरुआत की गई है| इस योजना के अन्तर्गत सोलर पंप दिए जाने के बाद किसान को बहुत लाभ होगा| किसानों को केवल एक बार सोलर पैनल लगवा लेने के बाद कई सालों तक अलग से पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी |

आज के समय में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में किसानों को इससे सिंचाई करना मंहगा पड़ रहा है| पहले जितने खर्च में फसल हो जाती थी अब उसी के लिए लगभग दोगुना खर्च करना पड़ता है| यदि सोलर पंप किसान को मिल जाता है तो इस खर्च से उन्हें छुटकारा मिल जाएगा और उनके पास थोड़ा पैसा बचेगा|

जो भी किसान भाई इस योजना के तहत सोलर पंप लगवाना चाहते हैं वे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि अच्छे से जानकारी मिल जाए और आनलाइन आवेदन करके यूपी सोलर पंप योजना 2024 का लाभ उठा पाए |

यूपी सोलर पंप योजना 2024 की शर्तें :-

  • यूपी सोलर पंप योजना 2024 का लाभ पाने के लिए किसान को www.agriculture.up.gov.in विभाग की वेबसाइट पर पंजीकृत होना अनिवार्य है|
  • किसान की बुकिंग ‘ पहले आओ पहले पाओ ‘ के सिद्धांत पर की जाएगी अर्थात जो किसान पहले पंजीकृत करेगा उसे पहले इसका लाभ मिलेगा|
  • सोलर पंप पाने के लिए सबसे पहले किसान को आनलाइन बुकिंग करके टोकन लेना होगा और टोकन लेते समय ही 5000 रुपए टोकन फीस के रूप में देना होगा |
  • इस योजना में सोलर पंप के दाम का कुछ पैसा राज्य सरकार देगी, कुछ पैसा केन्द्र सरकार देगी और बाकी पैसे किसान को देने होंगे|
  • टोकन कंफर्म होने के बाद तुरंत किसान को बाकी पैसे देने होंगे जो राज्य और केंद्र सरकार द्वारा देने के बाद बचते हैं, नहीं तो आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा|
  • किसान को स्वयं बोरिंग करवानी होगी और यदि सत्यापन के समय पंप के अनुसार बोरिंग न मिली तो टोकन फीस जब्त कर ली जाएगी और आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा|
  • उत्तर प्रदेश के विधुत रहित क्षेत्रों में सिंचाई के लिए उपयोग किए जा रहे डीजल पंप या अन्य सिंचाई साधनों को सोलर पंप में परिवर्तित किया जाएगा| इसके अतिरिक्त विधुत कनेक्शन से चल रहे पंप के स्थान पर सोलर पंप लगाया जाएगा और विधुत कनेक्शन काट दिया जाएगा तथा भविष्य में विधुत कनेक्शन दिया भी नहीं जाएगा|
  • दोहित या अति दोहित क्षेत्रों में सोलर पंप नहीं लगाया जाएगा लेकिन यदि किसान सूक्ष्म सिंचाई तकनीक का उपयोग करें तो पहले से चल रहे डीजल पंप को सोलर पंप में परिवर्तित किया जा सकता है|
  • यदि किसान बैंक से ऋण लेकर अपना अंश भरता है तो कृषि अवस्थापना निधि से नियमानुसार ब्याज में छूट अनुमन्य है|
  • किसान सोलर पंप लगने के बाद स्थल परिवर्तन नहीं कर सकते| यदि स्थल परिवर्तन करते हैं तो उनसे राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दी गई अनुदान की धनराशि वसूल ली जाएगी|

आवेदन हेतु महत्त्वपूर्ण तिथियां :-

यूपी सोलर पंप योजना 2024 के लिए आवेदन करने की तिथियां नीचे दी गई है जिसके सम्मुख मंडल भी दिए गए हैं इन मंडलों के अन्तर्गत आने वाले सभी जनपदों के किसान अपनी तिथि से आवेदन कर सकते हैं|

तिथियांमंडल
16/01/2024 से चित्रकूट, वाराणसी, प्रयागराज मंडलों
के सभी जनपदों के किसान
17/01/2024 से बरेली, कानपुर, मिर्जापुर, बस्ती
मंडलों के सभी जनपदों के किसान
18/01/2024 सेमेरठ, लखनऊ, अयोध्या मंडलों के
19/01/2024 सेसहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा,
अलीगढ़ मंडलों के
20/01/2024 सेझांसी, गोरखपुर, आजमगढ़, देवीपाटन
मंडलों के सभी किसान

इसे भी पढ़ें – यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024

यूपी सोलर पंप योजना 2024 में आवेदन कैसे करें :-

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए अथवा सोलर पंप की बुकिंग के लिए सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर जाना है वहां पर ‘अनुदान पर सोलर पंप हेतु बुकिंग करे’ का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करके आपको अपनी बुकिंग कर लेना है|

आनलाइन बुकिंग हेतुयहां क्लिक करें

Leave a Comment