यूपी पुलिस उपनिरीक्षक का फार्म मोबाइल से कैसे भरें | How to fill UP Police SI ASI form through mobile in 2024

यूपी पुलिस उपनिरीक्षक का फार्म मोबाइल से कैसे भरें : दोस्तों अगर आप अपना उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) का फार्म खुद के फोन से भरना चाहते हैं तो आपको हम इस लेख में स्टेप बाई स्टेप जानकारी देंगे कि कैसे इस फार्म को भर सकते हैं|इसके लिए आप इस लेख को पूरा ध्यान से पढ़िए तब आपको इस फार्म को भरने में कोई परेशानी नहीं होगी|

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक ( गोपनीय ), पुलिस सहायक उप निरीक्षक ( लिपिक ) और पुलिस सहायक उप निरीक्षक ( लेखा ) के 921 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था| जिसमें बताया गया था कि इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन 7 जनवरी 2024 से प्रारंभ होगा| इस समय आनलाइन आवेदन शुरू हो गया है ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आवेदन कैसे करना है ताकि कोई ग़लती न हो और फार्म रिजेक्ट न हो|

आज हम इस लेख में बताने वाले हैं कि आप बिना कहीं गये यूपी पुलिस उपनिरीक्षक का फार्म मोबाइल से कैसे भरें| आपको बता दें कि आवेदन शुरू करने से पहले अपना डाक्यूमेंट ( आधार कार्ड, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन, कम्प्यूटर सार्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फोटो और सिग्नेचर ) अपने पास रख लें, ताकि बीच में फार्म को न छोड़ना पड़े |

यूपी पुलिस उपनिरीक्षक का फार्म मोबाइल से कैसे भरें :-

सबसे पहले आपको अपना फोन लेना है और उसमें क्रोम ब्राउजर को खोलना है | इसके बाद डेस्कटॉप मोड़ आन कर लेना है जिससे सभी चीजें अच्छे से दिखें|अब आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के आफिसियल वेबसाइट पर जाना है|और इन स्टेप्स को फालो करना है-

  1. भर्ती बोर्ड के आफिसियल वेबसाइट पर जाएं |
  2. अपनी डिटेल्स भरना|
  3. ओटीपी द्वारा वेरीफाई करें|
  4. शुल्क का भुगतान करें|
  5. डाक्यूमेंट अपलोड करें|
  6. फार्म प्रिंट करें|

भर्ती बोर्ड के आफिसियल वेबसाइट पर जाएं :

आपको भर्ती बोर्ड के आफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना है| यहां पर आपको यूपी पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती हेतु आवेदन करने का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करना|उसके बाद आपके सामने Apply online का आप्शन दिखेगा उसके नीचे ही अन्य स्टेप भी दिए होंगे| Apply online पर क्लिक करते ही नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें आपकी डिटेल्स मांगी जाएगी|

Official website par jaye

अपनी डिटेल्स ( नाम, पता , शैक्षणिक योग्यता, अधिमानी अहर्ता) भरें :

अब आपको अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, इमेल, मोबाइल नंबर, शैक्षणिक योग्यता, अधिमानी अहर्ता, अन्य सूचना और पद की वरीयता आदि भरना होगा| शैक्षणिक योग्यता में आपको अपने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन और कम्प्यूटर सार्टिफिकेट की जानकारी भरनी होगी|

Personal details

ओटीपी द्वारा वेरीफाई करें :

अपनी पूरी डिटेल्स सही सही भरकर , चेक बाक्स पर टिक कर लें तथा कैप्चा कोड भर कर सबमिट पर क्लिक करें|अब आपके फोन नंबर तथा ईमेल पर ओटीपी प्राप्त होगी| इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, ओटीपी भरकर पुनः लागिन करें |

Activate through OTP

शुल्क जमा करें:

ओटीपी द्वारा सत्यापित होने के बाद शुल्क भुगतान करने का आप्शन मिलेगा, आपको अपने कार्ड या नेट बैंकिंग से 400 रुपए का भुगतान करना होगा|

Payment

डाक्यूमेंट अपलोड करें :

शुल्क का भुगतान हो जाने के बाद आपको अपना दस्तावेज अपलोड करने का आप्शन मिलेगा| आप अपना फोटो, सिग्नेचर, हाईस्कूल सार्टिफिकेट, इंटरमीडिएट सार्टिफिकेट, कम्प्यूटर सार्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र (जिनके लिए जरूरी हो), निवास प्रमाण पत्र आदि अपलोड करना होगा| सभी डाक्यूमेंट की अपलोड करने की साइज वहीं पर दिखेगी | सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है|

इसे भी पढ़ें –यूपी पुलिस कांस्टेबल का फार्म मोबाइल से कैसे भरें|

Upload Documents

फाइनल सबमिट करने के बाद आपको अपना फार्म प्रिंट करके रख लेना है, इसका आगे चलकर काम लगेगा|

हम आशा करते हैं कि आपकी इस क्वेरी कि यूपी पुलिस उपनिरीक्षक का फार्म मोबाइल से कैसे भरें की सही जानकारी मिल गई होगी, और अब आप अपना फार्म स्वयं के फोन से आसानी से तथा सही सही भर लेंगे|

आनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

Leave a Comment