यूपी पुलिस रेडियो आपरेटर का पेपर कैसा आ रहा है| UP Police Radio Operator Question paper 2024

यूपी पुलिस रेडियो आपरेटर का पेपर कैसा आ रहा है : यूपी पुलिस रेडियो आपरेटर की परीक्षा चल रही है| यूपी पुलिस हेड आपरेटर की परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है और असिस्टेंट आपरेटर की परीक्षा शुरू हो गई है| जिन कंडीडेट का पेपर अभी बाकी है उन्हें जानना जरूरी है कि किस प्रकार का पेपर आ रहा है कहा कहां से किस किस टापिक से प्रश्न पूछे जा रहे हैं ताकि उनका पेपर अच्छा हो सके| आज के इस लेख में हम बताने वाले हैं कि यूपी पुलिस रेडियो आपरेटर का पेपर कैसा आ रहा है|

यूपी पुलिस रेडियो आपरेटर का पेपर 29 जनवरी से शुरू हो गया है| यूपी पुलिस हेड आपरेटर के पदों हेतु परीक्षा 29 जनवरी को शुरू हुई थी जिसका पेपर सभी कंडीडेट ने दे दिया है और अब 2 फरवरी से असिस्टेंट आपरेटर के पदों हेतु परीक्षा शुरू कर दी गई है और यह 8 फरवरी तक चलेगी| जो कंडीडेट परीक्षा दें चुके हैं उनके रिव्यू के अनुसार हम बताएंगे कि कैसा प्रश्न पूछा जा रहा है |

यूपी पुलिस रेडियो आपरेटर का पेपर कैसा आ रहा है

यूपी पुलिस रेडियो आपरेटर का पेपर कैसा आ रहा है :-

यूपी पुलिस रेडियो आपरेटर के अन्तर्गत हेड आपरेटर और असिस्टेंट आपरेटर की परीक्षाएं चल रही है| जैसा कि पेपर दे चुके कंडीडेट बताए हैं कि पेपर कुछ शिफ्ट में अच्छा आ रहा है और कुछ शिफ्ट में कठिन आ रहा है| अभ्यर्थियों का कहना है कि पेपर में पूछे गए सवाल पता नहीं कहां-कहां से पूछे जा रहे हैं जो समझ में ही नहीं आ रहा है|

यूपी पुलिस हेड आपरेटर का पेपर कैसा आया था –

यूपी पुलिस हेड आपरेटर की परीक्षा 29 और 30 जनवरी को हो चुकी है| अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया है कि किसी किसी शिफ्ट में नार्मल प्रश्न पूछे गए तथा किसी किसी में काफी कठिन प्रश्न पूछे गए| किसी शिफ्ट में मैथ और विज्ञान के प्रश्न अच्छे थे तो जनरल नालेज के प्रश्न कठिन थे और किसी शिफ्ट में जीके के प्रश्न आसान थे तो मैथ और विज्ञान के प्रश्न कठिन थे| इसलिए जो भी अभ्यर्थी परीक्षा देने जाने वाले हैं उन्हें सभी सब्जेक्ट को बराबर तैयार करना होगा|

यूपी पुलिस असिस्टेंट आपरेटर का पेपर कैसा आ रहा है –

यूपी पुलिस असिस्टेंट आपरेटर की परीक्षा 2 फरवरी से शुरू हो गई है और यह 8 फरवरी 2024 तक चलने वाली है| 2 फरवरी को परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों ने अपना-अपना रिव्यू दिया है कि पेपर में कैसा प्रश्न पूछा जा रहा है| यूपी पुलिस असिस्टेंट आपरेटर की हो चुकी परीक्षाओं में अच्छे प्रश्न पूछे गए हैं| प्रश्न ना ही बहुत कठिन आ रहे हैं और ना ही बहुत आसान एक नार्मल पेपर आ रहा है| माना जा रहा है कि अभी तक हो चुके पेपर का लेबल नार्मल था| लगभग जो सिलेबस में दिया गया था वहीं से प्रश्न पूछे गए हैं|

यूपी पुलिस रेडियो आपरेटर की आंसर-की कब आएगी :-

यूपी पुलिस रेडियो आपरेटर की परीक्षाएं 8 फरवरी 2024 तक खत्म हो जाएंगी उसके बाद आंसर-की जारी की जाएगी| अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि सभी शिफ्ट की परीक्षा आराम से हो जाएगी और कोई दिक्कत ना आयी तो यूपी पुलिस रेडियो आपरेटर की आंसर-की फ़रवरी के अन्त तक आ सकती है|

यूपी पुलिस रेडियो आपरेटर की आंसर-की जब जारी कर दी जाएगी तब आप भर्ती बोर्ड की आफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना प्रश्न पत्र और आंसर-की देख सकते हैं|

इसे भी पढ़ें – यूपी पुलिस रेडियो आपरेटर का रिजल्ट कब तक आ सकता है|

इस लेख में हमने बताया है कि यूपी पुलिस रेडियो आपरेटर का पेपर कैसा आ रहा है| जो भी कंडीडेट अभी परीक्षा देने जाने वाले हैं उन्हें यह ध्यान में रखना चाहिए कि सभी विषयों को बराबर तैयार रखें ताकि यदि कोई सब्जेक्ट थोड़ा कठिन भी आ जाए तो अन्य सब्जेक्ट में अच्छा अंक लाकर इसे बराबर कर लें|

Leave a Comment