यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए कुल कितने फार्म भरें गये है इसी के बारे में हम इस लेख में बताने वाले हैं| यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए कुल लगभग 50 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं जिसमें करीब 15 लाख महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है लेकिन इनमें से बहुत सारे रजिस्ट्रेशन डुप्लीकेट भी होगे |
इनमें कितने डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन हुए हैं और कितने फार्म कम्प्लीटली भरें गये है सबकुछ हम आगे विस्तार से बताने वाले हैं बस आपको यह लेख ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ना है | ताकि यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए कुल कितने फार्म भरें गये है से सम्बंधित सभी जानकारी आपको मिल जाएं|

यूपी पुलिस की भर्ती कई वर्ष बाद आयी है ऐसे में बहुत सारे युवाओं ने फार्म को भरा है जिससे काफी ज्यादा संख्या में आवेदन किया गया है | क्योंकि युवा कई साल से तैयारी कर रहे हैं भर्ती देर से आने की वजह से ज्यादा युवा इकट्ठा हो गए हैं| उम्र में छूट मिल जाने के कारण भी आवेदन की संख्या में बढ़ोतरी हुई है|
अब जिन कंडीडेट ने फार्म भर दिया है लेकिन उसमें कुछ गलतियां हो गईं हैं तो वो अपने फार्म में संशोधन कर सकते हैं| जिससे की फार्म रिजेक्ट न किया जाए| यदि फार्म में गड़बड़ी मिलेगी तो पूरा चांस है कि आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा| जिसके भी फार्म में गलती हुई हो वो अपना फार्म जल्द से जल्द संशोधित कर लें |
यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए कुल कितने फार्म भरें गये है :-
यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए कुल लगभग 49 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं जिसमें से किसी-किसी कंडीडेट ने दो रजिस्ट्रेशन कर दिया होगा और कुछ कंडीडेट ने तो रजिस्ट्रेशन कर दिया होगा लेकिन फार्म को पूरा नहीं भरा होगा तथा कुछ कंडीडेट ऐसे भी होंगे जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करके फार्म को पूरा भर दिया होगा लेकिन शुल्क का भुगतान नहीं किया होगा | लगभग 35 लाख से 40 लाख के बीच में ही फार्म कम्प्लीटली भरा गया है अर्थात यह कहा जा सकता है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल हेतु कुल लगभग 35 से 40 लाख वैलिड फार्म पड़े हैं|
यदि एक पद हेतु कम्पटीशन की बात करें तो एक पद हेतु लगभग 60 से 65 कंडीडेट है| अगर आप यूपी पुलिस कांस्टेबल बनना चाहते हैं तो आपको इन 60/65 कंडीडेट को पीछे करना होगा, वो चाहे परीक्षा हो या फिजिकल | इन पैंतीस लाख फार्म में कुछ ऐसे कंडीडेट होंगे जिन्होंने कभी यूपी पुलिस की तैयारी की ही नहीं है लेकिन फार्म को भर दिया है| ऐसे कंडीडेट उनसे वैसे ही बहुत आसानी से पीछे हो जाएंगे जो लगातार कई सालों से तैयारी कर रहे हैं|
यूपी पुलिस कांस्टेबल के फार्म में संशोधन कैसे करें :-
यदि आपके फार्म में कुछ गलती हो गई थी तो उसे आपको जल्दी से सही कर लेने का मौका दिया गया था| फार्म में संशोधन 17 जनवरी से 20 जनवरी तक कर सकते थे|
इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आफिसियल वेबसाइट पर जाना था , होम पेज पर आनलाइन आवेदन हेतु लिंक लिंक मिलेगा ( जोकि 27 दिसंबर को जारी किया गया था ) उस पर क्लिक करना था फिर आपको एप्लिकेशन एडिट का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरना था फिर कैप्चा कोड डालकर लागिन कर लेना था| इतना करने के बाद आपका पूरा फार्म खुलकर सामने आ जाएगा | अब आप जो भी सही करना चाहते थे उसे संशोधित कर लेंते इसमें आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड संख्या, पिता का नाम, माता का नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता मतलब सभी चीजों को संशोधित कर सकते थे|
लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि अपने फार्म में आप केवल एक बार ही संशोधन कर सकते थे |हालांकि अब फार्म में कोई भी संशोधन नहीं किया जा सकता है|
इसे भी पढ़ें – यूपी पुलिस कांस्टेबल में कुल कितने फार्म अब तक भरें जा चुके हैं|
यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दोबारा कब तक होगी :-
यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई है जिसकी दोबारा परीक्षा छः महीने के अन्दर कराने का आदेश माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिया गया है और अनुमान है कि जुलाई तक परीक्षा कराई जा सकती है|
हम आपको बताना चाहेंगे कि आप यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए कुल कितने फार्म भरें गये है इस चीज को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी को करें क्योंकि इस बार काफी ज्यादा संख्या में आवेदन हुआ है और अबकी बार कम्पटीशन भी अधिक है|