यूपी पुलिस का फार्म मोबाइल से कैसे भरें : दोस्तों अगर आप यूपी पुलिस का फार्म भरना चाहते हैं वो भी बिना कहीं गये हुए, तो आज हम इस लेख में आपको बताने वाले हैं कि अपने मोबाइल से कैसे फार्म को भर सकते हैं|

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है| जो लोग पुलिस मे जाना चाहते हैं वो फार्म को भर दे | इस भर्ती में कुल 60244 पोस्ट है|इस समय युवाओं के लिए काफी सुनहरा मौका है , कि वो अपना फार्म भरकर, परीक्षा की तैयारी में जुट जाए ताकि इस भर्ती में सिलेक्शन ले पाए|
यदि आप अपना फार्म स्वयं भरना चाहते हैं तो आपको यह लेख पूरा ध्यान से पढ़ना होगा ताकि फार्म को सही सही भर पाए और कोई ग़लती न हो|
यूपी पुलिस का फार्म मोबाइल से कैसे भरें :
यूपी पुलिस का फार्म मोबाइल से भरने के लिए हम आपको स्टेप बाई स्टेप जानकारी देंगे| आप इन स्टेप्स को फालो करके आसानी से और सही सही अपना फार्म भर सकेंगे|
1. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आफिसियल साइट पर जाएं|
2. अपनी डिटेल्स और क्वालिफिकेशन भरे|
3. चेक बाक्स को टिक करें|
4. ओटीपी द्वारा एक्टीवेट करें|
5. शुल्क का भुगतान करें|
6. अपना दस्तावेज अपलोड करें |
7. एप्लिकेशन प्रिंट करें|
यूपी पुलिस की आफिसियल साइट पर जाएं :
सबसे पहले आप यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट Uppbpb.gov.in पर जाएं|वहां पर आपको Apply online का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा|

अपनी डिटेल्स और क्वालिफिकेशन भरे :
Apply online पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया विंडो खुलकर आयेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल्स – नाम, पिता का नाम, माता का नाम, इमेल , मोबाइल नंबर, पता, शैक्षणिक योग्यता, अधिमानी अहर्ता सब भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा|

चेक बाक्स को टिक करें :
सबमिट करने के बाद आपके सामने कई घोषणाएं लिखी हुई आएंगी| आपको सब पर टिक कर देना है और कैप्चा कोड को भर देना है| इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है|

ओटीपी द्वारा एक्टीवेट करें :
अब आपके सामने Activate through OTP का आप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कर देना है| अब आपके मोबाइल नंबर तथा ईमेल पर ओटीपी प्राप्त होगी|
शुल्क का भुगतान करें:
इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, ओटीपी और कैप्चा कोड डालकर एक्टीवेट पर क्लिक करना होगा, फिर आपके सामने शुल्क जमा करने का आप्शन आयेगा आपको नेट बैंकिंग या कार्ड से शुल्क भुगतान कर देना है|
दस्तावेज अपलोड करें :
शुल्क का भुगतान हो जाने के बाद आपको अपना फोटो, सिग्नेचर, हाई स्कूल सार्टिफिकेट, इंटरमीडिएट सार्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र (सामान्य और अन्य राज्य वालों को छोड़कर) , निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज को अपलोड करना होगा| सभी दस्तावेजों के अपलोड करने की साइज दी गई है| सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद फाइनल सबमिशन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है|
एप्लिकेशन प्रिंट करें :
फाइनल सबमिट करने के बाद आपको एप्लिकेशन प्रिंट करने का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपना फार्म प्रिंट करके रख लें| यह फार्म आगे चलकर काम आयेगा|

यदि आप भी सोच रहे थे कि हम यूपी पुलिस का फार्म मोबाइल से कैसे भरें तो अब आप इन स्टेप्स को फालो करके अपना फार्म बिना किसी गलती के भर सकते हैं| फार्म को जल्दी जल्दी भर लें क्योंकि 27 दिसंबर 2023 से फार्म भरना शुरू हो गया है और 16 जनवरी 2024 तक ही भरा जाएगा| अन्तिम तिथि का इंतजार न करें क्योंकि उस समय साइट बहुत व्यस्त हो जाती है और फार्म भरने में बहुत दिक्कत होती है|
इसे भी पढ़ें –UP SI Syllabus in Hindi
हम आशा करते हैं कि ऊपर दी गई जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी| आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बतायें|
धन्यवाद!
