यूपी पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग में क्या-क्या होता है| UP Police Constable 2024 Training process

यूपी पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग में क्या-क्या होता है : यूपी पुलिस में जाने वाले कंडीडेट यह जानने के लिए इच्छुक होते हैं कि ट्रेनिंग में क्या-क्या करना पड़ता है| यूपी पुलिस की ट्रेनिंग दो चरणों ( JTC & RTC ) में होती है|आज हम ट्रेनिंग से सम्बंधित सभी जानकारी इस लेख में देने वाले हैं|

Up Police Constable ki training mein kya kya hota hai

इस समय यूपी पुलिस में 60244 पद पर भर्ती निकली हुई हैं| यूपी पुलिस में जाने वाले कंडीडेट अपनी तैयारी करने में पूरी तरह से लगे हुए हैं| जो लोग परीक्षा और फिजिकल में पास हो जाएंगे वे ट्रेनिंग की तैयारी करेंगे , तो उनको यह जानना जरूरी है कि ट्रेनिंग में जाने पर क्या क्या करना पड़ता है और वह क्या क्या होता है|

यूपी पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग में क्या-क्या होता है :

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग के लिए यूपी में कई ट्रेनिंग सेंटर बनाए गए हैं। मुरादाबाद , सीतापुर , मेरठ, उन्नाव , गोरखपुर और मिर्जापुर में ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है|अतः ट्रेनिंग पर जाने वाले कंडीडेट जान ले कि सबसे पहले कौन सी ट्रेनिंग होती है और उसके बाद अलग-अलग जगहों पर कौन कौन सी ट्रेनिंग होती है| यह ट्रेनिंग मुख्यतः दो चरण में होती है –

  1. JTC ( joining Training Course )
  2. RTC ( Reserve Training Course )

यूपी पुलिस की JTC ( Joining Training Course ) –

यह ट्रेनिंग जहां पर ज्वाइनिंग कराई जाती है वहीं पर होती है| इस ट्रेनिंग की अवधि एक महीने होती है| इसमें सबसे पहले वर्दी की नाप लेकर वर्दी बनवाई जाती है, बैंक खाता खुलवाया जाता है, NPS एकाउंट खुलवाया जाता है, दौड़ करवाई जाएगी और पीटी करवाई जाएगी|जैसे ही एक महीना पूरा हो जाएगा फिर RTC के लिए एक जिला एलाट कर दिया जाएगा और उस जिले में बस के माध्यम से ले जाया जाएगा|

यूपी पुलिस की RTC ( Reserve Training Course ) –

RTC में जाने के बाद सबसे पहले आपको एक दो दिन का समय दिया जाता है जो भी समान मार्केट से लाना हो ला सकते हैं| आपको अपने रहने वाले स्थान की साफ सफाई करनी होगी| उसके बाद आपका जीरो परेड कराया जाएगा जिसमें कैम्पस के आसपास घुमाया जाएगा|इसके बाद टोली बनाई जाएगी जिसमें एक टोली कमांडर बनाया जाएगा जो उसी टोली का सदस्य होगा , वह अपनी टोली की देखरेख करेगा|

फिजिकल ट्रेनिंग के साथ साथ क्लासरूम ट्रेनिंग भी होती है जिसमें नियम, आईपीसी, सीआरपीसी, अनुशासन, कर्तव्यों, मानवाधिकार, वारंट, सम्मन, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम, एससी एसटी अधिनियम, साक्ष्य अधिनियम, पुलिस विनियमन आदि के बारे में बताया जाता है|

मेस के लिए पहले ही पैसे भी देना पड़ता है|सभी कंडीडेट को चेस्ट नंबर दे दिया जाता है|

इसके अलावा जंगल ट्रेनिंग होती है जिसमें यह सिखाया जाता है कि अगर जंगल में रहना पड़ा तो कैसे रहना है क्या खाना है|और फायरिंग करना भी सिखाया जाता है|दंगा नियंत्रण का तरीका सिखाया जाएगा|

यूपी पुलिस ट्रेनिंग में क्या-क्या खाने को मिलता है :

यूपी पुलिस की ट्रेनिंग में सबसे पहले सुबह चाय मिलेगी उसके बाद दोपहर में फुल खाना मिलेगा जैसे दाल चावल, छोला , पनीर आदि| उसके बाद क्लास होती है जिसमें कानून के बारे में पढ़ाया जाता है इस समय कुछ भी खाने को नहीं मिलता|शाम को क्लास के बाद फिर फुल खाना मिलेगा|

यूपी पुलिस की ट्रेनिंग के समय सैलरी कितनी मिलती है:

जब ट्रेनिंग पर जाते हैं तो 30 हजार रुपए के करीब सैलरी बनना शुरू हो जाती है| और खर्चा भी कम से कम 10 हजार एक महीने में हो जाता है |

इसे भी पढ़ें – यूपी पुलिस का फार्म मोबाइल से कैसे भरें

यूपी पुलिस की ट्रेनिंग के बाद परीक्षा होती है:

जब 6 महीने बीत जाएंगे तब फिजिकल ट्रेनिंग और क्लासरूम ट्रेनिंग की परीक्षा होती है जिसमें पास होना जरूरी होता है|

यूपी पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग में क्या-क्या होता है से सम्बंधित जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरुर बताएं|

धन्यवाद!

Leave a Comment