यूपी पुलिस कांस्टेबल में कुल कितने फार्म भरें गये है आज के इस लेख में हम इसी के बारे में बताने वाले हैं| यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती हेतु 27 दिसंबर 2024 से आवेदन शुरू हुआ था तथा 16 जनवरी 2024 इस फार्म को भरने की अन्तिम तिथि है| ऐसे में जो भी कंडीडेट इस फार्म को भरा हुआ है वो जानना चाहता है कि कुल कितने फार्म भरे गए हैं और एक पद हेतु कितना कंडीडेट है| आज यानि 16 जनवरी तक कुल लगभग 45 लाख कंडीडेट ने फार्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन किए हैं|
इस समय इतनी बेरोजगारी हो गई कि कोई भी कंडीडेट चाहे वह अन्य चीजों की तैयारी कर रहा हो लेकिन यदि कोई वैकेंसी आती है तब वह सब में फार्म भर देता है ताकि कहीं पर भी किसी भी विभाग में नौकरी मिल जाए | इसी तरह उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में ऐसे भी कंडीडेट फार्म भर रहे हैं जो इसकी तैयारी कभी की ही नहीं हो | इसलिए इस भर्ती में बहुत ही ज्यादा फार्म पड़ रहा है जो पहले की अपेक्षा अधिक है|
आइए हम विस्तार से जानते हैं कि यूपी पुलिस कांस्टेबल में कुल कितने फार्म भरें गये और इसकी परीक्षा 18 फरवरी को होगी या नहीं होगी | इसलिए आपने अगर यूपी पुलिस कांस्टेबल का फार्म भरा है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े ताकि सभी जानकारी सही सही पता चल सके|
यूपी पुलिस कांस्टेबल में कुल कितने फार्म भरें गये :-
यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती काफी समय बाद आई है ऐसे में जो युवा यूपी पुलिस में जाने के लिए इंतजार कर रहे थे उन्होंने इस भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन शुरुआत में ही कर दिया वो यह जानना चाह रहे होंगे कि अभी तक यूपी पुलिस कांस्टेबल में कुल कितने फार्म भरें गये है | तो उन कंडीडेट को बता दें कि आज यानि 16 जनवरी 2024 तक लगभग 45 लाख कंडीडेट ने रजिस्ट्रेशन किया है लेकिन इनमें से बहुत से ऐसे भी कंडीडेट है जिन्होंने एक से अधिक बार रजिस्ट्रेशन कर दिया होगा और कुछ कंडीडेट ने इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन तो किया होगा लेकिन फार्म को पूरा नहीं भरा होगा|
जो सही सही और पूरा फार्म भरा गया है उसकी संख्या लगभग 35 लाख है | इनमें से कुछ कंडीडेट फार्म तो भर दिए हैं लेकिन परीक्षा नहीं देंगे| एक पद के लिए लगभग 60 कंडीडेट है ऐसे में अगर कोई यूपी पुलिस कांस्टेबल में चयनित होना चाहता है तो उसको लगभग 60 कंडीडेट को पीछे करना होगा|
जिन युवाओं की यूपी पुलिस में जाने की इच्छा थी उन्हें इस बार अधिक मेहनत करनी होगी क्योंकि इस बार बहुत सारे कंडीडेट ने फार्म को भरा है|
क्या यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 18 फरवरी को होगी :-
यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा को लेकर भी कई सारी बातें सुनने को मिल रही है कि इसकी परीक्षा 18 फरवरी को होगी या नहीं होगी| इस भर्ती के परीक्षा की तैयारी कर रहे कंडीडेट परीक्षा तिथि के बारे इधर उधर की बातें सुनकर भ्रमित हो जा रहे हैं| यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा तिथि 18 फरवरी पहले से ही निर्धारित की गई है तथा इसकी परीक्षा तिथि बदलेगी की नहीं बदलेगी इसके बारे में विभाग की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है| ऐसे में सभी कंडीडेट मन लगाकर केवल तैयारी करें ताकि परीक्षा चाहें जब हो अच्छे नंबर आये और सिलेक्शन भी हो जाए |
इसे भी पढ़ें – Tata Steel Recruitment 2024
क्या यूपी पुलिस कांस्टेबल में फार्म भरने की अन्तिम तिथि बढ़ी है :-
यूपी पुलिस कांस्टेबल का फार्म भरने की अन्तिम तिथि 16 जनवरी है और अभी तक इस तिथि को बढ़ाया नहीं गया है | बहुत ही कम चांस है कि फार्म भरने की तिथि को बढ़ाया जाएगा|
नोट- यूपी पुलिस कांस्टेबल में कुल कितने फार्म भरें गये है का यह डाटा 16 जनवरी दोपहर तक का है और इसका फार्म रात्रि 12 बजे तक भरा जाएगा तब फार्म की संख्या बढ़ जाएगी क्योंकि और भी कंडीडेट फार्म को भरेंगे|
अधिक जानकारी हेतु आप आफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं|
AWPL ke bare me Puri jankari