यूपी पुलिस कांस्टेबल के परीक्षा सेंटर पर क्या क्या ले जाना है : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल के पद हेतु भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है| इसकी परीक्षा 17 और 18 फरवरी को निर्धारित की गई है| यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी कंडीडेट को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक अपनी आईडी प्रूफ लेकर जाना जरूरी है तथा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं ले जाना है|
यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कराया जा चुका है जिसमें लगभग 50 लाख कंडीडेट ने आवेदन किया है| इसकी परीक्षा में भी लगभग पचास लाख कंडीडेट सम्मिलित होने वाले हैं ऐसे में उन्हें यह जानना बहुत जरूरी है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल के परीक्षा सेंटर पर क्या क्या ले जाना है और क्या क्या नहीं ले जाना है| जिससे परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो|
यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे सभी कंडीडेट के लिए कुछ निर्देश भी भर्ती बोर्ड द्वारा दिए गए हैं जिनके बारे में हम आगे इसी लेख में बताने वाले हैं इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े ताकि सभी जानकारी मिल सके|
यूपी पुलिस कांस्टेबल के परीक्षा सेंटर पर क्या क्या ले जाना है :-
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे सभी अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड की हार्ड कापी लेकर जाना है| इसके साथ-साथ अपनी एक आईडी प्रूफ भी लेकर जाना है जिसमें खुद की फोटो हो | आईडी प्रूफ में यदि आपके पास आधार कार्ड है तो उसे लेकर जाएं अन्यथा इसके स्थान पर ई- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, और पासपोर्ट की मूल कापी ले जा सकता है| ओएमआर शीट में गोला भरने के लिए ब्लैक या ब्लू बाल पेन भी लेकर जाएं |

यूपी पुलिस कांस्टेबल के परीक्षा सेंटर पर क्या नहीं ले जाना है :-
यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे कंडीडेट ध्यान रखें कि उन्हें परीक्षा केंद्र पर क्या नहीं लेकर जाना है|
- परीक्षा कक्ष के अन्दर कोई भी पाठ्य सामग्री, कागज़ का टुकड़ा, पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, व्हाइटनर, इरेजर और ब्लैड नहीं ले जाने दिया जाएगा|
- कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल फोन, घड़ी, कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेन ड्राइव को नहीं ले जाने दिया जाएगा|
- कोई आभूषण , बटुआ, चश्मा, हैंडबैग, टोपी जैसी वस्तुएं लेकर भी नही जाने दिया जाएगा|
- कोई भी खाने का सामन और पानी की बोतल भी नहीं ले जाने दिया जाएगा|
इसे भी पढ़ें – यूपी पुलिस रेडियो आपरेटर की आंसर-की कब तक आएगी |
यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए निर्देश :-
- यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा OMR आधारित होगी|
- इसमे कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे|
- परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी|
- प्रत्येक गलत प्रश्न पर 0.5 अंक काट लिए जायेंगे |
- प्रवेश पत्र में उल्लिखित रिपोर्टिंग समय पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा|
- प्रवेश पत्र में दिए गए गेट बंद होने के समय के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा|
- अटेंडेंस शीट भरने के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा|
- परीक्षा केंद्र पर कंडीडेट का बायोमेट्रिक, आइरिस और फोटोग्राफ लिया जाएगा|
- किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र, पाली और तिथि में परिवर्तन की अनुमति नहीं है|
- पहचान पत्र से मैच न होने पर अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी|
जो भी कंडीडेट परीक्षा देने जा रहे हैं वो इन निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें ताकि पता रहे की यूपी पुलिस कांस्टेबल के परीक्षा सेंटर पर क्या क्या ले जाना है और क्या नहीं ले जाना है साथ ही परीक्षा केंद्र पर कितना पहले पहुंच जाना|और अधिक जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की आफिसियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं|
| UPP आफिसियल वेबसाइट | uppbpb.gov.in |
