यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुल कितने फार्म भरें गये है इसकी जानकारी विस्तार से हम इस पोस्ट में देने वाले हैं| 16 जनवरी को शाम तक लगभग 50 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुकें हैं और अभी रात्रि 12 बजे तक और भी रजिस्ट्रेशन होंगे|
यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती हेतु विज्ञापन 23 दिसम्बर को जारी किया गया था तथा 27 दिसंबर से आनलाइन आवेदन होना प्रारम्भ हुआ था जिसमें बहुत अधिक संख्या में कंडीडेट ने फार्म को भरा है| इस फार्म को भरने की अन्तिम तिथि 16 जनवरी दी गई थी और शुल्क जमा करने तथा फार्म में संशोधन करने की तिथि 18 जनवरी दी गई थी जिसे अब बढ़ा कर 20 जनवरी कर दी गई है| केवल शुल्क जमा करने और संशोधन करने की तिथि बढ़ाई गई है फार्म भरने की तिथि को नहीं बढ़ाया गया है|

जितने कंडीडेट ने फार्म को भरा है उन्हें यह जानना जरूरी है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुल कितने फार्म भरें गये है ताकि उनको उसी हिसाब से तैयारी करनी हो | जब ज्यादा फार्म पड़ा होता है तब कम्पटीशन ज्यादा होता है ऐसे में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है ताकि तैयारी अच्छी हो सके |
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुल कितने फार्म भरें गये है :-
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुल कितने फार्म भरें गये है यह बताने से पहले हम आपको बता दें कि फार्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन तो बहुत होता है लेकिन पूरा फार्म भरकर शुल्क जमा करने वालों की संख्या कम होती है| क्योंकि कोई-कोई कोई कंडीडेट एक से अधिक रजिस्ट्रेशन कर देते हैं तथा कुछ कंडीडेट रजिस्ट्रेशन करके ही छोड़ देते हैं पूरा फार्म ही नहीं भरते और किसी-किसी कंडीडेट का शुल्क भुगतान नहीं हो पाता जिससे उनका फार्म अधूरा रह जाता है|
इस भर्ती हेतु लगभग 50 लाख रजिस्ट्रेशन 16 जनवरी की शाम तक हो चुका है लेकिन इसमें से बहुत सारे रजिस्ट्रेशन डुप्लीकेट होगें अर्थात फार्म पूरा नहीं भरा गया होगा| इसलिए लगभग 35 से 40 लाख फार्म पूरा भरा गया होगा| इस भर्ती में एक पद हेतु लगभग 60 कंडीडेट आवेदन किए हैं |
शुल्क जमा करने तथा फार्म में संशोधन करने की तिथि बढाई गई :-
जो भी कंडीडेट फार्म को तो पूरा भर दिए थे किन्तु शुल्क का भुगतान नहीं कर पाए थे उनके लिए खुशखबरी है कि अब शुल्क जमा करने की तिथि दो दिन बढ़ा दी गई है पहले 18 जनवरी तक ही शुल्क जमा कर सकते थे लेकिन अधिक संख्या में आवेदन होने के कारण शुल्क भुगतान करने की तिथि को 20 जनवरी तक कर दिया गया है|
जिन कंडीडेट ने फार्म को भर दिया है लेकिन उसमें कुछ गलती हो गई वो अपने फार्म में 17 जनवरी से संशोधन कर सकते हैं| पहले संशोधन की अन्तिम तिथि 18 जनवरी दी थी अब इसे भी बढ़ा कर 20 जनवरी कर दिया गया है| जिनका भी कुछ भी ग़लत हुआ हो वो जल्दी से अपना संशोधन कर लें|
फार्म भरने की अन्तिम तिथि को बढ़ाने के संबंध में कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बहुत ज्यादा फार्म भरें जाने के कारण तिथि को नहीं बढ़ाया जाएगा|
इसे भी पढ़ें – यूपी पुलिस कांस्टेबल में कुल कितने फार्म भरें जा चुके हैं|
क्या यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा दोबारा कब होगी :-
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती हेतु परीक्षा की तिथि 18 फरवरी पहले से ही निर्धारित की गई थी और परीक्षा भी करवाईं गई, किन्तु पेपर लीक होने के कारण लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई थी| छः महीने के अन्दर पुनः परीक्षा कराने का आदेश दिया गया है लेकिन अभी तक कोई आफिशियल नोटिस नहीं जारी की गई है की किस डेट को परीक्षा होगी|
यदि इससे संबंधित और कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो आफिसियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं|