यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 | किसान भाई जल्दी करें आवेदन

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 : किसान भाईयों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी दी जा रही है| जिससे किसान अपने आवश्यक वाले यंत्र को आसानी से और कम दाम में खरीद सकते हैं| इस योजना के अन्तर्गत कैसे सब्सिडी मिलेगी, क्या क्या होना चाहिए, कैसे आवेदन करना है सबकुछ इस लेख में हम विस्तार से बताने वाले हैं| इसलिए अगर आप एक किसान है या किसान परिवार के है तो इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़िए आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी|

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 क्या है :-

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 किसानों के लिए चलाई गई एक योजना है जिसमें किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर आधा पैसा सब्सिडी के रूप में वापस मिल जाएगा| किसान इस योजना के अन्तर्गत कोई भी कृषि यंत्र खरीदे उन्हें सब्सिडी दी जाएगी|इस योजना का लाभ उठाने के लिए बस कुछ शर्तों को पूरा करना होगा और आवश्यक दस्तावेज भी किसान के पास होना जरूरी है जिससे कि वे आनलाइन आवेदन कर सकें |

कौन-कौन से कृषि यंत्र पर सब्सिडी मिलेगी :-

ट्रेक्टर, हैरो, कल्टीवेटर, लेजर लैण्ड, पोटैटो प्लांटर, सूगर केन प्लांटर, सूगर केन कटर, मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल, मिलेगा मिल, पैकिंग मशीन, सोलर ड्रायर, रोटा बेटर, माउंटेड, स्प्रेयर, यूरिया डीप प्लेसमेंट एप्लीकेटर, सेल्फी प्रोपेल्ड यंत्र, पावर बीडर, पावर टिलर, राइस ट्रांसप्लांटर, कस्टम हायरिंग सेंटर, मेज शेलर, रीपर कम वाइंडर, हैप्पी सीडर, HDPE पाइप, PVC पाइप, HDPE लैमिनेटेड ओविन, फ्लैट ट्यूब ( लपेटा ), सामुदायिक threshing फ्लोर , छोटा गोदाम इत्यादि यंत्र को इस योजना के तहत खरीदने पर किसानों को लाभ मिलेगा|

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 हेतु शर्तें:

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को टोकन लेना होगा जिसके बाद ई- लाटरी के माध्यम से किसान का चयन किया जाएगा उसके बाद चयनित किसान को कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी|
  • आनलाइन आवेदन करते समय ही किसान को यंत्रवार आवश्यक जमानत राशि आनलाइन जमा करना होगा|
  • इस योजना के अन्तर्गत अधिकतम 50% धनराशि ही सब्सिडी में दी जाएगी|यदि किसान ई-लाटरी में चयनित नहीं होता या सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाता तो यह राशि वापस कर दी जाएगी|
  • दस हजार से एक लाख रुपए तक के यंत्र के लिए 2500 रुपए जमानत राशि के रूप में देना होगा|
  • एक लाख से अधिक रुपए वाले यंत्र पर 5000 रुपए जमानत राशि के रूप में देना होगा|
  • आवेदन करने वाले किसान के नाम पर जमीन होना चाहिए|
  • किसान को कृषि विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य है|जो किसान पंजीकृत नहीं है वे अपने विकास खंड के राजकीय कृषि बीच भंडार प्रभारी से संपर्क करके अपना पंजीकरण करवा लें|
  • upyantratracking.in पर अपलोड यंत्र कम्पनी की लिस्ट से खरीदने पर ही इसका लाभ मिलेगा|
  • निर्धारित समय में यंत्र न खरीदने पर आवेदन स्वत: निरस्त हो जाएगा|

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है|

  • किसान के जमीन या खेत से सम्बन्धित सभी दस्तावेज होने चाहिए|
  • किसान का आधार कार्ड होना चाहिए|
  • किसान के नाम पर बैंक खाता होना चाहिए|और
  • एक फोटो होनी चाहिए|

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 के लिए आनलाइन आवेदन कैसे करें :-

इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आफिसियल वेबसाइट agriculture.up.gov.in पर जाना है वहां पर इस योजना के लिंक पर क्लिक करने पर मोबाइल नंबर मांगेगा, आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी आयेगी | ओटीपी डालकर आपको आगे की डिटेल्स भर देना है उसके बाद सबमिट कर देना है आपका आवेदन हो जाएगा|

इसे भी पढ़ें – महिलाओं के लिए 5 बड़ी सरकारी योजनाएं जिन्हें जानना जरूरी है|

अगर आप किसान है तो आप यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 में आवेदन कर दें यदि आप ई-लाटरी में चयनित हो जाएंगे तो आपको कोई भी कृषि यंत्र खरीदने पर लगभग आधा पैसा नहीं देना होगा|

Leave a Comment