Top 5 best upcoming mobile phone in 2024 : दोस्तों अगर आप कोई नया 5G फोन लेंने को सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए क्योंकि नये साल पर कई नए फोन लांच होने वाले हैं|आज हम इस पोस्ट में ऐसे पांच फोन के बारे में बतायेंगे जो कि 2024 में लॉन्च होने वाले हैं (Top 5 best upcoming mobile phone in 2024) |ये फोन्स नये नये फीचर्स के साथ मार्केट में आने वाले हैं जो कि सबको खूब पसंद आयेगा|

आज के समय में सबकोई चाहता है कि हमारे फोन में बहुत सारे फीचर्स हो तो ऐसे में कम्पनियां भी अपने कस्टूमर का ध्यान रखते हुए अपने नए फोन में ज्यादा फीचर्स देने लगी है|वे पांच फोन कौन कौन से हैं आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं|
Top 5 Best Upcoming mobile phone in 2024 :
1. Poco X6 Phone
2. Sumsung Galaxy A25
3. Motorola G34 Phone
4. Nothing Phone 2a
5. Realme 12 Series Phone
ये हैं Top 5 best upcoming mobile phone in 2024, इनमें क्या क्या फीचर्स हैं, प्रोसेसर कौन सा है, कैमरा कितने कितने का है सब कुछ जानेंगे|
Poco X6 Phone :
इस फोन में 6.67 इंच का Curved OLED display मिलेगा, स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा| इसमें Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर रहेगा| 108MP+8MP+2MP का बैक कैमरा तथा 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा| 67W की चार्जिंग के साथ 5000mAH की बैटरी मिलेगी और यह फोन जनवरी के मध्य तक लांच हो सकता है|

Sumsung Galaxy A25 :
सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच का Super Amoled डिस्प्ले मिलेगा, 1000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी,120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है| Exynos 1280 प्रोसेसर इस फोन में रहेगा|50MP+ 8MP + 2MP का त्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा|One UI 6.0 आपरेटिंग सिस्टम इसमें रहेगा|यह फोन भी मध्य जनवरी में लॉन्च होने वाला है|इसमें 5000mAH की बैटरी दी गई है|

Motorola G34 Phone:
Motorola के ये फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आने वाला है| इस फोन में 6.5 इंच का LCD HD+ display दिया गया है, जिसकी 720×1600 pixel resolution है|इसमें 50MP +2MP का बैक कैमरा तथा 16MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है|5000mAH की बैटरी 18W के चार्जर के साथ इसमें मिलेगी|ये फोन्स 15 हजार रुपए के अन्दर ही आने वाले हैं| ये फोन्स जनवरी के मध्य में लॉन्च होने वाले हैं|

Nothing Phone 2a :
Nothing Phone 2a में 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलने वाला है , 1080×2412 pixel का resolution, 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलेगा| इस फोन में Mediatek dimensity 7200 प्रोसेसर पड़ा हुआ मिलेगा| 50 MP +50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा|5000mAH की बैटरी इस फोन में मिलेगी|Nothing OS 2.5 आपरेटिंग सिस्टम इस फोन में रहेगा|यह फोन जनवरी के अन्त में या फरवरी के शुरुआत में लॉन्च होने वाला है|

Realme 12 Series phone:
जनवरी के अन्त तक Realme 12 Series के फोन Realme 12 Pro & 12 Pro + लांच होने वाले हैं| इस फोन में 6.67 इंच का Amoled डिस्प्ले मिलेगा, 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलेगा, 1800 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी|Realme 12 Pro में Mediatek dimensity 7200 प्रोसेसर मिलने वाला है जिसकी परफार्मेंस शानदार होगी तथा Realme 12 Pro plus में Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर मिलेगा|5000mAH की बैटरी 80W की सुपरवूक चार्जिंग के साथ मिलेगी|इनमें 108MP + 8MP + 2MP का बैक कैमरा तथा 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है|

Note- अगर आप फोन लेना चाहते हैं तो आप इन फोन्स को देख लें अगर इनमें से कोई पसंद आता तब इनमे से खरीदिए नहीं तो नीचे लिंक पर क्लिक करके दूसरे फोन भी देख सकते हैं|
इसे भी पढ़ें – Top 10 Best Upcoming mobile phone in January 2024
धन्यवाद!
