Tata Steel Recruitment 2024 | जल्दी करें आवेदन अन्तिम तिथि 19 जनवरी है

Tata Steel Recruitment 2024 : दोस्तों अगर आप टाटा स्टील में काम करने के इच्छुक हैं तो टाटा स्टील लिमिटेड आपके लिए सुनहरा मौका लायी है| जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती हेतु टाटा स्टील ने 8 जनवरी 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और फार्म भरने की अन्तिम तिथि 19 जनवरी है|

आज हम इस भर्ती से सम्बंधित पूरी जानकारी जैसे कि योग्यता, उम्र, फिजिकल स्टैंडर्ड, भर्ती प्रक्रिया और कैसे आवेदन करना है आदि इस लेख में जानेंगे| इसके लिए आपको पूरा लेख ध्यान से पढ़ना है ताकि पूरी जानकारी मिल सके|

Tata Steel Recruitment 2024 :-

टाटा स्टील डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त कर चुके या प्राप्त कर रहे सभी स्टूडेंट्स के लिए जूनियर इंजीनियर ट्रेनी पद पर भर्ती निकाली है जो भी कंडीडेट इस भर्ती में जाने के इच्छुक हैं वो आनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

महत्वपूर्ण तिथियां –

आनलाइन आवेदन हेतु प्रारंभ तिथि 8 जनवरी 2024
आनलाइन आवेदन हेतु अन्तिम तिथि 19 जनवरी 2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 12 फरवरी 2024
परीक्षा तिथि 18 फरवरी 2024

इस फार्म के लिए आनलाइन माध्यम से 500 रुपए फार्म शुल्क का भुगतान करना होगा|

उम्र सीमा –

सामान्य वर्ग के पुरुष और महिला कंडीडेट के लिए जन्मतिथि 1 जनवरी 1999 से 1 जनवरी 2007 के बीच होनी चाहिए|

SC/ST और ट्रांसजेंडर कंडीडेट के लिए जन्मतिथि 1 जनवरी 1996 से 1 जनवरी 2007 के बीच होनी चाहिए|

फिजिकल योग्यता –

पुरुष कंडीडेट के लिए – 152 सेमी हाइट होनी चाहिए, 5 सेमी सीना फूलना चाहिए और 45 किग्रा वजन होना चाहिए|

महिला कंडीडेट के लिए – 142 सेमी हाइट होनी चाहिए और 40 किग्रा वजन होना चाहिए|

सभी कंडीडेट की नजर ग्लास के साथ 6/6 होनी चाहिए और ग्लास की पावर अधिकतम ± 4.0 होनी चाहिए|

Tata Steel Recruitment 2024

शैक्षणिक योग्यता –

Tata Steel Recruitment 2024 के लिए निम्न शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए|

  • मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इन्सट्रूमेंट/ सिरेमिक/ कैमिकल/ सिविल इंजीनियरिंग में 3/4 वर्ष फुल टाइम डिग्री या डिप्लोमा AICTE/ UGC से मान्यता प्राप्त किसी इंस्टीट्यूट से किया हो| या
  • किसी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर से डिप्लोमा किया हो|
  • जो स्टूडेंट्स अभी अन्तिम वर्ष में है तथा उन्हें जुलाई 2024 तक डिग्री/ डिप्लोमा मिल जाएगा वो भी इस फार्म को भर सकते हैं| और चयनित कंडीडेट को अपना सार्टिफिकेट अगस्त 2024 तक सबमिट करना जरूरी होगा नहीं तो उन्हें जाब में नहीं रखा जाएगा|

चयन प्रक्रिया :-

सबसे पहले आनलाइन लिखित परीक्षा होगी जिसमें सामान्य वर्ग के पुरुष कंडीडेट को 60% , सामान्य वर्ग की महिला कंडीडेट को 55% और ट्रांसजेंडर तथा SC/ST वर्ग के कंडीडेट को 50% मार्क लाना अनिवार्य है|जो कंडीडेट लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा उसके बाद मेडिकल होगा तब फाइनल सिलेक्शन होगा|

टाटा स्टील में चयन होने के बाद 12 महीने की ट्रेनिंग होगी| ट्रेनिंग के समय आपको फ्री हास्टल दिया जाएगा जिसमें खाना भी मिलेगा और 16531 रुपए वेतन दिया जाएगा|

सफलतापूर्वक ट्रेनिंग समाप्त करने के बाद कंडीडेट की टाटा स्टील लिमिटेड के किसी स्थान पर पोस्टिंग कर दी जाएगी|

इसे भी पढ़ें – यूपी पुलिस उपनिरीक्षक का फार्म मोबाइल से कैसे भरें |

आनलाइन आवेदन कैसे करें :-

Tata Steel Recruitment 2024 में आनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको टाटा स्टील की आफिसियल साइट www.tatasteel.com पर जाना है फिर कैरियर में जाकर लागिन करना होगा तब आपको Apply for job का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन हेतु एप्लिकेशन टैव खुल जाएगा और आपको अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है|

इसके बाद पुनः आपको लागिन करके अपना डिटेल्स तथा शैक्षणिक योग्यता भरनी होगी| सारी चीजें भरने के बाद आपको अपना डाक्यूमेंट अपलोड करके फाइनल सबमिट कर देना है और अपने एप्लिकेशन फार्म को प्रिंट करके रख लेना है|

याद रखें कि आपको अपनी सारी डिटेल्स सही सही भरना है वरना आपका एप्लिकेशन फार्म रिजेक्ट हो जाएगा|

आनलाइन आवेदन हेतु Click Here
आफिसियल वेबसाइट Click Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड हेतु Click Here

Tata Steel Recruitment 2024 से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हमने इस पोस्ट में दे दी है | हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी|

धन्यवाद्!

Leave a Comment