SSC OTR फार्म में संशोधन कैसे करें : जो भी अभ्यर्थी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा आने वाली नौकरी में आवेदन करने हेतु OTR ( One Time Registration ) फार्म भरें हुए हैं और उनके फार्म में कुछ ग़लती हो गई है या कुछ गलत जानकारी भर गई है तो वो अपने ओटीआर फार्म में आधार बेस्ड ओटीपी द्वारा संशोधन करके सही जानकारी भर सकते हैं।
Staff Selection Commission ने एक नोटिस जारी कर सभी ऐसे कंडीडेट को जो एसएससी के माध्यम से आने वाली सरकारी नौकरी के फार्म भरना चाहते हैं बताया है कि अब से सभी फार्म आधार बेस्ड ओटीआर द्वारा भरा जाएगा और जो कंडीडेट 2025 – 26 के लिए आवेदन किए हुए हैं वो अपना ओटीआर फार्म 31 मई तक संशोधित कर सकते हैं।

आइए स्टेप बाई स्टेप जानते हैं कि SSC OTR फार्म में संशोधन कैसे करें।
SSC OTR फार्म में संशोधन कैसे करें :-
SSC OTR के फार्म में संशोधन करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्न स्टेप्स फालो करने होंगे –
- सबसे पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आफिशियल बेवसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद लागिन या रजिस्टर वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लागिन करना होगा। यदि पासवर्ड भूला गये है तो फारगेट पासवर्ड पर क्लिक करके अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
- जब रागिनी हो जाएगा तब अभ्यर्थी का डिटेल दिखने लगेगा और राइट साइड में edit Registration details का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा।
- फिर कंडीडेट की प्रशनल डिटेल्स में एडिट करने का आप्शन दिखेगा अब जो भी अपनी डिटेल्स कंडीडेट को एडिट करनी हो उसे कर सकता है और यदि आधार कार्ड नहीं ऐड किया हुआ है तो ऐड कर सकते हैं।
- प्रशनल डिटेल्स में एडिट करने के बाद मोबाइल नंबर या ईमेल पर ओटीपी भेजकर वेरीफाई कर लें इसके बाद सेव एवं नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब एडिशनल डिटेल्स खुलकर सामने आ जाएगी अगर इसमें कुछ एडिट या अपडेट करना हो जैसे कैटेगरी , एड्रेस और मेलिंग एड्रेस तो इसमें एडिट कर लें।
- इसके बाद सेब एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे।
- तो declaration करने का आप्शन आयेगा। फिर I agree वाले चेक बाक्स को चेक करके Declare कर दे।
- इसके बाद Declaration submitted successfully का
इसे भी पढ़ें – 69000 शिक्षक भर्ती में नहीं मिलेगा ईडब्लूएस आरक्षण का लाभ |
1 thought on “SSC OTR फार्म में संशोधन कैसे करें | How to edit SSC OTR form 2025 through Adhar card”