School Summer Holiday | स्कूलों में 40 दिन की छुट्टी घोषित, छात्रों के लिए खुशखबरी

School Summer Holiday :- सभी स्कूलों में मौसम की गर्मी को देखते हुए 40 दिनों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि छात्रों को गर्मी से कोई दिक्कत ना होने पाए। क्योंकि इस समय तापमान 40 डिग्री के आसपास है और आगे यह बढ़ भी सकता है।

School Summer Holiday | सभी स्कूलों में 40 दिन की छुट्टी घोषित

School Summer Holiday :-

मई महीने के तापमान को देखते हुए एक अहम कदम छात्रों के लिए लिया गया है| अनुमान लगाया गया है कि यह तापमान आने वाले जून महीने में और भी बढ़ सकता है इसलिए छात्रों को स्कूल से छुट्टी देने का निर्णय लिया गया है। सभी स्कूलों में डेढ़ महीने यानी 40 दिन की की छुट्टी घोषित कर दी गई है। यह छूट्टी 20 मई से 30 जून तक रहने वाली है।

छात्रो का होगा मानसिक तनाव कम :-

छात्रो को स्कूल से छुट्टी मिलने से उनपर पढ़ाई का तनाव कम होगा और खेलने कूदने में ज्यादा समय बिता पाएंगे जिससे मानसिक तनाव कम होगा। क्योंकि स्कूल टाइम पर छात्रों को सिलेबस की टेंशन, नोट्स बनाने की टेंशन और होमवर्क पूरा करने की टेंशन बढ़ी रहती है।

मौसम विशेषज्ञ से सलाह पर घोषित हुई छूट्टी :-

मौसम के बारे में जानकारी देने वाले मौसम विशेषज्ञों के सलाह पर छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। विशेषज्ञो का मानना है कि मौसम का तापमान 45 डिग्री से ऊपर जा सकता है इसलिए छात्रों के हित में यह कदम उठाना जरूरी था।

शिक्षकों को आना होगा स्कूल :-

छात्रों के लिए तो छूट्टी घोषित हो गई है लेकिन शिक्षकों को स्कूल के कामों के लिए स्कूल आना होगा। शिक्षकों को पूरी छूट्टी नहीं मिलने वाली है। हालांकि कुछ दिनों के लिए शिक्षकों को भी छूट्टी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें – रेलवे ग्रुप डी में कुल कितने फार्म भरें गये है|

इस प्रकार School Summer Holiday खासकर छात्र , छात्राओं के लिए है ना की शिक्षकों के लिए, क्योंकि शिक्षकों को आगे के पाठ्यक्रम के लिए तैयारी करनी होगी।

1 thought on “School Summer Holiday | स्कूलों में 40 दिन की छुट्टी घोषित, छात्रों के लिए खुशखबरी”

Leave a Comment