Samsung Galaxy S23 Ultra Vs S24 Ultra कौन है सबसे अच्छा फोन

Samsung Galaxy S23 Ultra Vs S24 Ultra : दोस्तों आज हम इस लेख में सैमसंग कम्पनी के इन दोनों फोन की तुलना करेंगे और बताएंगे कि सबसे अच्छा फोन कौन सा है|

Samsung galaxy S23 Ultra फोन 17 फरवरी 2023 को लांच हुआ था और Samsung galaxy S24 Ultra 17 जनवरी को लांच होने वाला है| सैमसंग कम्पनी अपने नए फोन में क्या-क्या अधिक चीजें दे रही है सबकुछ इस लेख में हम बताने वाले हैं इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े ताकि दोनों फोन में अन्तर पता चल जाए और कौन सा अच्छा है यह भी मालूम हो जाए |

Samsung Galaxy S23 Ultra Vs S24 Ultra Comparison :

सैमसंग के इन दोनों फोन के डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी, प्राइस सब चीजों की तुलना करेंगे और जानेंगे कि क्या अलग फीचर नये वाले फोन में दिया जा रहा है|

Display Comparison –

Samsung S23 Ultra तथा S24 Ultra दोनों में 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है| S23 Ultra में पीक ब्राइटनेस 1750 nits है जबकि S24 Ultra में 2600 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी जोकि अच्छी है|दोनों में कार्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा|

RAM & ROM Comparison –

इन दोनों फोन में 8GB RAM+256GB ROM, 12GB RAM+512GB ROM तथा 12GB RAM + 1TB ROM का काम्बिनेशन दिया गया है|

Processor Comparison –

Samsung Galaxy S23 Ultra में Snapdragon 8 Gen 2 (4nm) चिपसेट वाला प्रोसेसर पड़ा हुआ है जबकि S24 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 (4nm) chipset का प्रोसेसर मिलेगा जो कि S23 Ultra की तुलना में अच्छा परफॉर्म करेगा |

Camera Comparison –

सैमसंग के इन दोनों फोन में जबरदस्त कैमरा दिया गया है और इससे क्लिक की फोटो की क्वालिटी बेहतरीन होती है| सैमसंग गैलक्सी S23 Ultra में 12MP का सेल्फी कैमरा तथा 200MP (wide) + 10MP & 10MP (Periscope telephoto) + 12MP (Ultra wide) का रियर कैमरा दिया गया है जबकि S24 Ultra में 12MP का फ्रंट कैमरा और 200MP ( wide) + 50MP & 10MP (Telephoto) + 12MP ( ultra wide) का बैक कैमरा दिया गया है जोकि S23 Ultra की तुलना में अच्छा होगा|

Battery Comparison –

इन‌ दोनों फोन में 5000mAH की बैटरी दी गई है तथा 45W की वायर्ड चार्जिंग, 15W की वायरलेस चार्जिंग और 4.5W की रिवर्स चार्जिंग भी दी गई है|बैटरी के मामले में दोनों ही सही फोन है|

Samsung Galaxy S23 Ultra Vs S24 Ultra Price Comparison –

Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत एक लाख पच्चीस हजार के आसपास है जबकि S24 Ultra की कीमत अभी कन्फर्म नहीं है लेकिन अनुमान है कि इसकी भी प्राइस इसी के आसपास रहने वाली है|

Specifications S23 UltraS24 Ultra
RAM & ROM8/12GB RAM,
256/512GB/1TB ROM,
8/12GB RAM, 256/512GB/1TB ROM,
Display6.8 inch , Amoled, 120Hz ,1750nits6.8 inch, Amoled, 12oHz, 2600nits
ProcessorSnapdragon 8 Gen 2 (4nm)Snapdragon 8 Gen 3 (4nm)
Battery5000mAH,
45W charging
5000mAH,
45W charging
CameraFront -12MP
Rear – 200MP+10MP +10MP+12MP
Front -12MP Rear – 200MP+50MP +10MP+12MP
OSAndroid 13Android 14
One UI 6.1
OS & Security
Update
4 years & 5 years4 years & 5 years

Samsung Galaxy S23 Ultra Vs S24 Ultra Conclusion :

Samsung Galaxy S23 Ultra Vs S24 Ultra के कम्पेरिजन के से पता चल रहा है कि ये दोनों फोन डिस्प्ले, रैम, स्टोरेज, बैटरी और लुक में समान है, लेकिन S24 Ultra परफार्मेंस, कैमरा और सिक्योरटी के मामले में S23 Ultra से बेहतर है|इसलिए S24 Ultra को अच्छा माना जाएगा|

इसे भी पढ़ें- Vivo X100 Pro शानदार फोन

यदि आप सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा को लेने की सोच रहे हैं तो आप थोड़ा समय और इंतजार कर लीजिए क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा बहुत ही जल्द लांच होने वाला है, और उसकी प्राइस भी इसी के आसपास हो सकती है|

Samsung Galaxy S24 Series के तीन फोन Samsung Galaxy S24, S24+ तथा S24 Ultra फोन इंडिया में 17 जनवरी 2024 को लांच होने वाले हैं|

Leave a Comment