SAIL Recruitment 2024 | स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में 315 पदों पर भर्ती जल्द करें आवेदन

SAIL Recruitment 2024 : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड अपने प्लांट / यूनिट्स / माइन्स में Operator cum Technician ( Trainee ) – ( OCTT ) के 315 पदों हेतु भर्ती निकाली गई है| जो कंडीडेट सेल में काम करना चाहते हैं वो इसमें आवेदन कर सकते हैं|

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि26/02/2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि18/03/2024

SAIL Recruitment 2024 :-

सेल में डिप्लोमा वालों के लिए वैकेंसी निकाली गई है जो कंडीडेट Metallurgy / Electrical / Electronics / Mechanical / Instrumentation / Civil / Ceramic / Chemical / IT से तीन साल का फुल टाइम डिप्लोमा कर चुके हैं वो इसमें आवेदन कर सकते हैं| इसमें आवेदन करना 26 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2024 है | आवेदन शुल्क Gen / OBC / EWS कंडीडेट के लिए 500 रुपए है तथा SC / ST के लिए 200 रुपए है|

SAIL Recruitment 2024

Age Limit –

SAIL Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है| जिनके लिए आयु में छूट दी जाती है उन्हें छूट मिलेगी|

Vacancy Details –

Post NamePost
OCTT – Metallurgy57
OCTT – Electrical64
OCTT – Mechanical100
OCTT – Instrumentation17
OCTT – Civil22
OCTT – Chemical18
OCTT – Ceramic6
OCTT – Electronics8
OCTT – Computer20

भर्ती की प्रक्रिया | Mode of Selection :-

  • सबसे पहले Computer Based Test कराया जाएगा जिसमें 100 आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे| परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा|
  • जो कंडीडेट CBT में पास हो जाएंगे उन्हें स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा | स्किल टेस्ट केवल क्वालीफाईंग है|
  • स्किल टेस्ट में पास हुए अभ्यर्थियों की मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिनका नाम उसमें होगा उन्हें ज्वाइनिंग लेटर भेज दिया जाएगा|

इसे भी पढ़ें – LMRC Recruitment 2024 |

SAIL Recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें :-

जो भी अभ्यर्थी इसमें आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले सेल की आफिसियल वेबसाइट www.sail.co.in पर जाना है| उसके बाद निम्नलिखित स्टेप्स को फालो करके अपना आवेदन कर देना है|

  • आफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद कैरियर ( Carrier ) वाले पेज पर जाना है|
  • इसके बाद आपको लागिन वाले आप्शन पर क्लिक करना है और यदि आप पहली बार आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको OTR ( one time registration) को कम्पलीट करना है|
  • उसके बाद रजिस्टर्ड यूजर्स पर क्लिक करके अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लागिन कर लेना है |
  • अब आपको अपनी पूरी डिटेल्स सही सही भर लेना है और जो डाक्यूमेंट्स मांगे गए हैं उन्हें अपलोड कर देना है|
  • इसके बाद आनलाइन पेमेंट करके फार्म सबमिट कर देना है|
  • अपने फार्म की एक कापी प्रिंट करके जरूर रख लें|

जो भी कंडीडेट SAIL Recruitment 2024 में आवेदन करना चाहते हैं वो सबसे पहले पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें उसके बाद ही आनलाइन आवेदन करें जिससे फार्म भरने में कोई दिक्कत ना हो और ना ही कोई ग़लती हो|

Leave a Comment