रेलवे टेक्नीशियन में कुल कितने फार्म भरें गये है : दोस्तों यदि आपने भी रेलवे में नौकरी हेतु रेलवे टेक्नीशियन भर्ती में आवेदन कर चुके हैं या करने वाले हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि इस भर्ती में कुल कितने फार्म भरें गये है | क्योंकि जब तक यह नहीं पता होगा कि कितने पदों के लिए कितना फार्म भरा गया है तब तक कम्पटीशन का पता नहीं चल पाएगा | आज के इस लेख में हम इसी के बारे में बताने वाले हैं इसलिए पूरा लेख ध्यान से पढ़िए |
रेलवे टेक्नीशियन के 9144 पदों हेतु आनलाइन आवेदन 9 मार्च 2024 से शुरू हो चुका है और आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है | जिन कंडीडेट के फार्म में कोई ग़लती हो जाती है उन्हें 9 अप्रैल 2024 से 18 अप्रैल 2024 तक का समय दिया जाएगा जिसमें कंडीडेट अपने फार्म को संशोधित कर या करा सकते हैं |

रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक कंडीडेट रेलवे टेक्नीशियन की भर्ती में अधिक संख्या में अपना आवेदन कर रहे हैं | जो कंडीडेट फार्म भर चुके हैं वो जानना चाह रहे होंगे कि अभी तक कुल कितने फार्म भरें जा चुके हैं | तो आइए जानते हैं कि रेलवे टेक्नीशियन में कुल कितने फार्म भरें गये है |
रेलवे टेक्नीशियन में कुल कितने फार्म भरें गये है :-
RRB टेक्नीशियन भर्ती में कुल 21 ज़ोन में कंडीडेट आवेदन कर रहे हैं | किसी जोन में कम पद है तो किसी जोन में ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई है जिसके हिसाब से ही अलग-अलग ज़ोन में फार्म भी कम ज्यादा भरें जा रहे हैं | रेलवे के सभी ज़ोन में भरें गये कुल फार्मों की बात करें तो 9144 पदों हेतु अभी तक लगभग 5 लाख से भी अधिक फार्म भरें जा चुके हैं , और अभी अंतिम तिथि तक और भी फार्म भरें जाएंगे |
जो भी कंडीडेट इसमें आवेदन कर रहे हैं वो ध्यान रखें कि इस समय में नौकरी लेना बहुत कठिन हो गया है क्योंकि कम्पटीशन बहुत बढ़ गया है इसलिए अपनी तैयारी को बहुत अच्छी बना कर रखें | परीक्षा की तिथि आने तक अपनी तैयारी इस तरह से कर लें ताकि परीक्षा में बैठने के बाद ऐसा न लगे कि हमने यह नहीं पढ़ा था |
रेलवे टेक्नीशियन में सबसे ज्यादा फार्म कहां से भरा गया है :-
रेलवे के 21 ज़ोनो में बात करें कि सबसे ज्यादा फार्म कहां से भरा गया है तो मुम्बई सबसे पहले स्थान पर है उसके बाद अहमदाबाद का नंबर है | मुम्बई में लगभग 60 हजार फार्म भरें जा चुके हैं और अहमदाबाद में लगभग 50 हजार फार्म भरें जा चुके हैं |
इसे भी पढ़ें – RRB Technician भर्ती में कुल कितने फार्म भरें गये है|
नोट – इस लेख में रेलवे टेक्नीशियन में कुल कितने फार्म भरें गये है से सम्बंधित दी गई जानकारी खुद तथा यूट्यूब वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार दी गई है इससे संबंधित कोई भी आफिसियल सूचना अभी तक रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नहीं दी गई है| जब इससे संबंधित जानकारी रेलवे की आफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी तब इस लेख में भी अपडेट कर दिया जाएगा |