RRB Technician भर्ती में कुल कितने फार्म भरें गये है : रेलवे टेक्नीशियन के 9144 पदों पर भर्ती हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गई है | इसमें रेलवे के 21 ज़ोन में भर्ती करवाईं जाएगी | जो भी कंडीडेट इसमें आवेदन कर चुके हैं वो जानना चाह रहे होंगे कि इस भर्ती में अभी तक कुल कितने फार्म भरें जा चुके हैं , जिससे अंदाजा लगाया जा सके कि एक पद हेतु कितना फार्म भरा गया है | आज़ के इस लेख में हम इसी के बारे में बताने वाले हैं इसलिए पूरा लेख ध्यान से पढ़िए ताकि सभी जानकारी मिल सके|
RRB Technician Bharti 2024 हेतु आनलाइन आवेदन 9 मार्च 2024 से शुरू हुआ है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 है | इसके अलावा जिनके फार्म में कोई ग़लती हो गई है फार्म भरते समय वो अपने फार्म में 9 अप्रैल 2024 से 18 अप्रैल तक संशोधन कर सकते हैं|

आइए जानते हैं कि RRB Technician भर्ती में कुल कितने फार्म भरें गये है|
RRB Technician भर्ती में कुल कितने फार्म भरें गये है :-
RRB Technician Bharti 2024 में रेलवे के 21 ज़ोन में अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके अनुसार अलग-अलग ज़ोन में आवेदन करने वाले कंडीडेट की संख्या भी अलग-अलग रहेगी | किसी जोन में ज्यादा कंडीडेट आवेदन कर रहे हैं तो किसी जोन में कम आवेदन किए जा रहे हैं | यदि बात किया जाए कि अभी तक कुल कितने फार्म भरें गये है तो लगभग 5 लाख 50 हजार फार्म भरें जा चुके हैं | अभी आने वाले बाकी दिनों में और भी फार्म भरें जाएंगे |
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती में सबसे ज्यादा फार्म कहां से भरा गया है :-
रेलवे के 21 ज़ोन में से RRB Technician पद हेतु सबसे ज्यादा फार्म मुम्बई और अहमदाबाद ज़ोन से भरा गया है | मुम्बई ज़ोन में 1284 पदों पर तथा अहमदाबाद ज़ोन में कुल 761 पदों पर भर्ती करवाई जाएगी |
इसे भी पढ़ें – यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दोबारा कब होगी|
नोट – इस लेख में RRB Technician भर्ती में कुल कितने फार्म भरें गये है से सम्बंधित दी गई जानकारी कुछ यूट्यूब वीडियो में बताए गए डाटा के अनुसार बताई गई है | रेलवे टेक्नीशियन भर्ती में कुल कितने फार्म भरें गये है इससे संबंधित कोई भी आफिसियल सूचना अभी तक रेलवे द्वारा नहीं दी गई है | जब इससे संबंधित जानकारी रेलवे की आफिसियल वेबसाइट पर प्राप्त होगी तब उसे इस लेख में अपडेट कर दिया जाएगा |