RRB ALP Vacancy 2024 | असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती

RRB ALP Vacancy 2024 : रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है| जो छात्र ITI या डिप्लोमा किए हुए हैं उनके लिए सुनहरा मौका है| लम्बे समय के इंतजार के बाद आखिरकार असिस्टेंट लोको पायलट बनने का सपना पूरा होगा | इसके लिए कब से आवेदन शुरू होगा, क्या क्या दस्तावेज लगेगा, चयन प्रक्रिया क्या है सबकुछ हम इस लेख में विस्तार से बताएंगे| इसलिए आपको पूरा लेख ध्यान से पढ़ना है ताकि पूरी जानकारी मिल सके|

आज के समय में बहुत सारे युवा आईटीआई और डिप्लोमा कर चुके हैं लेकिन उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिल पा रही है क्योंकि भर्ती ही बहुत कम आ रही है ऐसे में युवा प्राइवेट कंपनियों में काम करने जाते हैं| लेकिन इसी बीच कई सालों के बाद असिस्टेंट लोको पायलट के लिए वैकेंसी निकाली गई है| अब जो युवा तैयारी कर रहे हैं और रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं वो फार्म को भर सकते हैं, और अपने तैयारी के दम पर चयन ले सकते हैं|

आइये अब विस्तार से जानते हैं कि इस भर्ती में कब से आवेदन कर सकते हैं और क्या क्या प्रोसेस है|

RRB ALP Vacancy 2024 Details :-

RRB ALP Vacancy 2024 में कुल 5696 पद है जिस पर भर्ती होनी है| इसके लिए आवेदन 20 जनवरी 2024 से प्रारंभ होगा और आवेदन की अन्तिम तिथि 19 फरवरी है| इसमें आवेदन करने की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष तक है | RRB ALP हेतु A1 मेडिकल लिया जाएगा तथा बिना ग्लास के आंख 6/6 होनी चाहिए|

RRB ALP Vacancy 2024 में आवेदन करते समय सामान्य और ओबीसी कंडीडेट को 500 रुपए परीक्षा शुल्क जमा करना होगा तथा SC/ST कंडीडेट को 250 रुपए परीक्षा शुल्क के रूप में देना होगा| यह लेवल 2 की वैकेंसी है जिसमें 19900 बेसिक मिलेगा|

RRB ALP हेतु योग्यता :-

RRB ALP Vacancy 2024 में आवेदन हेतु आप फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इन्सट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक ( TV & Radio ), ट्रेक्टर मैकेनिक, वायरमैन, हीट इंजन, टर्नर, मैकेनिक ( मोटर वाहन ) आदि ट्रेडो में से किसी से आईटीआई किये हो अथवा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, या आटोमोबाइल इंजीनियरिंग में से किसी एक से तीन साल का डिप्लोमा किये हो तब आप इसमें आवेदन कर सकते हैं| इसके अलावा यदि आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है तब भी आवेदन कर सकते हैं|

इसे भी पढ़ें – यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए कुल कितने फार्म भरें गये है|

RRB ALP में आनलाइन आवेदन कैसे करें :-

इस भर्ती में आनलाइन आवेदन करने हेतु आपको अहमदाबाद, अजमेर, बैंगलोर, भोपाल, भुनेश्वर, विलासपुर, चेन्नई, चंडीगढ़, गुवाहाटी, जम्मू श्रीनगर, कोलकाता, मालदा, मुम्बई, मुजफ्फरपुर, प्रयागराज, पटना, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी, गोरखपुर और तिरुवनंतपुरम रेलवे की आफिसियल वेबसाइट पर जाना है और वही से आपको आनलाइन करना होगा| जैसे यदि आप अहमदाबाद से भरना चाहते हैं तो आपको अहमदाबाद रेलवे की आफिसियल वेबसाइट www.rrbahmedabad.gov.in पर जाकर अपना आवेदन करना है| ऐसे ही अन्य जगहों से भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन यह ध्यान रहे कि आप केवल एक ही जगह से आवेदन कर सकते हैं एक से अधिक आवेदन स्वीकृत नहीं होगा|

RRB आफिसियल वेबसाइट
अहमदाबादwww.rrbahmedabad.gov.in
अजमेरwww.rrbajmer.gov.in
बैंगलोरwww.rrbbnc.gov.in
भोपालwww.rrbbhopal.gov.in
भुनेश्वरwww.rrbbbs.gov.in
विलासपुरwww.rrbbilaspur.gov.in
चेन्नईwww.rrbchennai.gov.in
चंडीगढwww.rrbcdg.gov.in
कोलकाताwww.rrbkolkata.gov.in
मुम्बईwww.rrbmumbai.gov.in
प्रयागराजwww.rrbald.gov.in
पटनाwww.rrbpatna.gov.in
रांचीwww.rrbranchi.gov.in
गोरखपुरwww.rrbgkp.gov.in
गुवाहाटीwww.rrbguwahati.gov.in
जम्मू श्रीनगरwww.rrbjammu.gov.in
सिकंदराबादwww.rrbsecunderabad.gov.in
मालदाwww.rrbmalda.gov.in

इस भर्ती में जैसा कि पहले होता आया है दो परीक्षा होगी CBT – 1 और CBT – 2 इसके बाद साइको होगा फिर मेडिकल होगा तब फाइनल नियुक्ति की जायेगी|

यदि आप रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बनना चाहते हैं तो आप इस फार्म को जरूर भरें| ‌इसके बारे में पूरी जानकारी हमने ऊपर बताई दी है आप 20 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं|

आनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि20/01/2024
अन्तिम तिथि19/01/2024

Leave a Comment