RRB ALP Re Upload Photo and Signature 2024 | जो कंडीडेट असिस्टेंट लोको पायलट का फार्म भरें है उनके लिए महत्वपूर्ण सूचना|

RRB ALP Re Upload Photo and Signature : दोस्तों जो कंडीडेट रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट का फार्म भरें है उनके लिए रेलवे द्वारा एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है | खासकर उन कंडीडेट के लिए यह नोटिस है जिन्होंने गलत फोटो या सिग्नेचर अपलोड कर दिया था | यदि आपने भी यह फार्म भरा है तो आपके लिए यह लेख बहुत ही जरूरी है , इस लेख को पूरा पढ़िए ताकि सम्पूर्ण जानकारी मिल सके|

आपको बता दें कि RRB ALP के 5696 पदों हेतु फार्म का आवेदन 20 जनवरी 2024 से शुरू हुआ था और 19 फरवरी 2024 आवेदन हेतु अंतिम तिथि थी | उसके बाद 20 फरवरी से 29 फरवरी तक फार्म में संशोधन चला था|

RRB ALP Re Upload Photo and Signature

17 मई को रेलवे द्वारा फार्म को रिजेक्ट होने से बचाने के संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है| क्या कहा गया है नोटिस में उसी के बारे में आइए विस्तार से जानते हैं|

RRB ALP Re Upload Photo and Signature notice :-

असिस्टेंट लोको पायलट का फार्म भरने वाले कंडीडेट के लिए एक और मौका दिया गया है जिससे कि वो अपना फार्म रिजेक्ट होने से बचा सके | जो कंडीडेट फार्म भरते समय गड़बड़ बैकग्राउंड वाली फोटो, चस्मा पहने हुए फोटो या फिर टोपी लगाए हुए फोटो अपलोड कर दिए थे या ग़लत सिग्नेचर अपलोड कर दिए थे और संशोधन वाले पीरियड में वो उसे सही नहीं कर पाए हैं तो उनको एक और मौका दिया गया है सही करने के लिए | यदि इस बार भी गड़बड़ फोटो या सिग्नेचर अपलोड किए तो फार्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा|

हालांकि रेलवे ने 17 मई को RRB ALP Re Upload Photo and Signature से सम्बंधित एक नोटिस जारी करके साफ कह दिया है कि यदि कंडीडेट को अपने फार्म को रिजेक्ट होने से बचाना है तो वह अपनी सही फोटो और सिग्नेचर 27 मई से 31 मई के बीच दोबारा से अपलोड कर दें |

जिन कंडीडेट को नहीं पता है कि उनकी सही फोटो और सिग्नेचर अपलोड हुई है या ग़लत उनको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि रेलवे द्वारा ऐसे कंडीडेट को मैसेज भेजा जा रहा है | कंडीडेट को मैसेज या तो उनकी ईमेल आईडी पर या फिर मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा | जिनको मैसेज आता है वो अपनी फोटो और सिग्नेचर जो गड़बड़ हो को पुनः अपलोड कर दें|

इसे भी पढ़ें – RPF Constable में कुल कितने फार्म भरें गये है|

ALP के फार्म में फोटो और सिग्नेचर दोबारा कैसे अपलोड करें :-

जो भी कंडीडेट अपनी फोटो या सिग्नेचर दोबारा अपलोड करना चाहते हैं वो सबसे पहले रेलवे की आफिसियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं उसके बाद वहां पर इससे संबंधित लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स भरकर लागिन कर लें | अब कंडीडेट का पूरा फार्म खुल जाएगा इसके बाद जो भी अपलोड करना है चाहे फोटो या सिग्नेचर अपलोड करके सबमिट कर दें |

कंडीडेट को बता दें कि RRB ALP Re Upload Photo and Signature से सम्बंधित लिंक 27 मई से एक्टिव हो जाएगी और 31 मई को बंद हो जाएगी | 31 मई के बाद यदि फार्म में गड़बड़ी पाई जाएगी तो फार्म रिजेक्ट हो जाएगा|

1 thought on “RRB ALP Re Upload Photo and Signature 2024 | जो कंडीडेट असिस्टेंट लोको पायलट का फार्म भरें है उनके लिए महत्वपूर्ण सूचना|”

Leave a Comment