रेलवे एएलपी में अभी तक कुल कितने फार्म भरें गये | RRB ALP total form fill up 2024

रेलवे एएलपी में अभी तक कुल कितने फार्म भरें गये : रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के लिए प्रतिदिन लाखों कंडीडेट आनलाइन आवेदन कर रहे हैं | 19 फरवरी तक लगभग 20 लाख फार्म भरें जा चुके हैं| जो कंडीडेट रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बनना चाहते हैं वो इसके लिए आवेदन कर रहे हैं| भारतीय रेलवे के सभी ज़ोन से आवेदन किए जा रहे हैं, किस ज़ोन से सबसे ज्यादा फार्म भरा जा रहा है और अभी तक कितने फार्म भरें जा चुके हैं सबकुछ हम इस लेख में आगे विस्तार से बताने वाले हैं इसलिए पूरा लेख ध्यान से पढ़िए|

RRB ALP के 5696 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है| इसके लिए आनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2024 से प्रारंभ कर दिया गया है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 रखी गई है | जो भी कंडीडेट आईटीआई कर चुके हैं या फिर तीन साल का डिप्लोमा कर चुके हैं या बीई/ बीटेक कर चुके हैं वो इसमें आवेदन कर सकते हैं|

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की पिछली भर्ती 2018 में आयी थी , इसके बाद 2024 में निकाली गई है| इन पांच सालों में ALP की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गई है जिसकी वजह से इस बार लाखों की संख्या में कंडीडेट आवेदन कर रहे हैं | रेलवे एएलपी में अभी तक कुल कितने फार्म भरें गये और किस ज़ोन से सबसे ज्यादा फार्म भरें जा रहे हैं, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं|

रेलवे एएलपी में अभी तक कुल कितने फार्म भरें गये :-

रेलवे के सभी ज़ोन में भरें गये कुल फार्मों की संख्या को जोड़े तो अभी तक यानि 19 फरवरी तक लगभग 20 लाख फार्म भरें जा चुके हैं| अभी और भी फार्म भरें जाएंगे| बहुत सारे ऐसे कंडीडेट भी होंगे जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो कर दिया होगा लेकिन फार्म को पूरा नहीं भरें होंगे या फिर शुल्क का भुगतान नहीं किए होंगे|

रेलवे एएलपी में अभी तक कुल कितने फार्म भरें गये | RRB ALP total form fill up in 2024

रेलवे के असिस्टेंट लोको पायलट ( ALP ) के पदों के लिए प्रतिदिन लाखों आवेदन किए जा रहे हैं| जो भी कंडीडेट असिस्टेंट लोको पायलट बनना चाहते हैं वो और अभी तक आवेदन नहीं किए हैं वो जल्दी से अपना फार्म भर लें क्योंकि अन्तिम तिथि नजदीक आने पर साईट ज्यादा व्यस्त हो जाती है जिससे कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाते हैं|

रेलवे एएलपी में किस ज़ोन से सबसे ज्यादा फार्म भरें गये :-

RRB ALP में सबसे ज्यादा फार्म विलासपुर ज़ोन से भरा जा रहा है जिसमें अभी तक लगभग 4 लाख फार्म भरें जा चुके हैं|तथा अभी और भी फार्म भरें जाएंगे| इसके अलावा बैंगलोर ज़ोन से लगभग 1 हजार फार्म भरें जा चुके हैं| मुम्बई ज़ोन भी पीछे नहीं रहने वाला यहां से भी लगभग 95 हजार फार्म भरें जा चुके हैं|

इसे भी पढ़ें – यूपी पुलिस कांस्टेबल के परीक्षा सेंटर पर क्या क्या ले जाना है|

रेलवे एएलपी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी है तब तक फार्म भरें ही जाएंगे| अब अंतिम तिथि के बाद देखना है कि कुल कितने फार्म भरें गये|

नोट- इस लेख में हमने बताया है कि रेलवे एएलपी में अभी तक कुल कितने फार्म भरें गये| यह अभी तक भरें गये कुल फार्मों की लगभग संख्या है, इससे संबंधित कोई भी आफिसियल जानकारी अभी रेलवे द्वारा नहीं दी गई है| जब फार्म भरना बंद हो जाएगा तब यदि कोई कुल फार्म से सम्बंधित आफिसियल जानकारी मिलती है तो इस लेख में अपडेट कर दी जाएगी|

RRB Official website indianrailways.gov.in

Leave a Comment