RRB ALP में कुल कितने फार्म भरें गये है : रेलवे द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट ( ALP) के 5696 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है | जिसमें बढ़ चढ़ कर कंडीडेट आनलाइन आवेदन कर रहे हैं| अभी तक तक रेलवे ALP में 30 लाख से अधिक फार्म भरें जा चुके हैं| किस ज़ोन से सबसे ज्यादा आवेदन किए जा रहे हैं और कुल कितने फार्म भरें गये है इससे संबंधित पूरी जानकारी हम इस लेख में देने वाले हैं इसलिए पूरा लेख ध्यान से पढ़िए ताकि सभी जानकारी मिल सके|
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट अर्थात एएलपी के पदों हेतु आनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2024 से शुरू हो गया है और आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 है |
जो कंडीडेट फार्म को भर रहे हैं और यदि उनके फार्म में कोई ग़लती हो जाती है तो उसमें संशोधन करने की तिथि 20 फरवरी से 29 फरवरी तक तय की गई है| ALP की CBT-1 परीक्षा जून से अगस्त के बीच कभी भी हो सकती है और CBT-2 परीक्षा सितंबर में होने को निर्धारित की गई है|
रेलवे ALP में आनलाइन आवेदन कर चुके कंडीडेट यह जानने के इच्छुक होंगे कि उन्होंने जिस ज़ोन से फार्म भरा है उसमें और कुल कितने फार्म भरें जा चुके हैं| तो आइए जानते हैं कि RRB ALP में कुल कितने फार्म भरें गये है|
RRB ALP में कुल कितने फार्म भरें गये है :-
RRB ALP का फार्म 20 जनवरी 2024 से भरना शुरू हो गया है और अभी तक 30 लाख से अधिक फार्म भरें जा चुके हैं| आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी है तो अभी और भी फार्म भरने के लिए बचे हैं जिसमें और अधिक आवेदन किए जाएंगे |

असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों हेतु काफी ज्यादा संख्या में कंडीडेट आवेदन कर रहे हैं| अलग-अलग ज़ोन में पदों की संख्या अलग-अलग हैं और इसलिए किसी किसी जोन में ज्यादा फार्म भरें जा रहे हैं तथा कहीं कहीं कम आवेदन किए जा रहे हैं| जैसे विलासपुर ज़ोन से अभी तक लगभग चार लाख कुछ हजार फार्म भरें जा चुके हैं, कोलकाता ज़ोन से अभी तक 1 लाख से अधिक फार्म भरें जा चुके हैं और बैंगलोर ज़ोन से लगभग 1 लाख से अधिक फार्म भरें जा चुके हैं |
RRB ALP में किस ज़ोन से सबसे ज्यादा फार्म भरें गये है :-
रेलवे के विलासपुर ज़ोन से अभी तक लगभग 1 लाख 88 हजार फार्म भरें जा चुके हैं तथा अभी आने वाले पांच दिनों में और अधिक संख्या में फार्म भरें जाएंगे| अभी तक के हिसाब से विलासपुर ज़ोन से सबसे ज्यादा फार्म भरें जा चुके हैं| आवेदन की अन्तिम तिथि तक अनुमान है कि इस ज़ोन से लगभग ढाई लाख फार्म भरें जाएंगे |
इसे भी पढ़ें – यूपी पुलिस रेडियो आपरेटर का रिजल्ट कब आएगा |
इस लेख में RRB ALP में कुल कितने फार्म भरें गये है, से सम्बंधित जानकारी रेलवे के सभी ज़ोन में भरें जा चुके फार्मों की लगभग संख्या के अनुसार दी गई है| अभी भरें गये फार्मों की कुल संख्या को एकदम सही बता पाना मुश्किल है| जब आवेदन होना बंद हो जाएगा यानी 19 फरवरी के बाद रेलवे एएलपी में भरें गये कुल फार्मों की संख्या को अपडेट कर दिया जाएगा|
| ALP Recruitment Official website | recruitmentrrb.in |
| Indian Railway Official website | indianrailways.gov.in |

Alp 2024 me banglore me total kitne farm bhare ja chuke hai or sc ke kitne farm bhare gye hai