RRB ALP 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है| RRB ALP 2025 Total Form fillup

RRB ALP 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है : रेलवे भर्ती बोर्ड एक बार फिर से लोकों पायलट बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका लाया है| पिछले साल ही भर्ती देने के बाद पुनः इस साल भी भर्ती निकाली गई है| एक बार फिर से ALP की तैयारी करने वाले कंडीडेट को मौका मिलेगा अपने सपने को साकार करने का | इस लेख में यह बताया जाएगा कि RRB ALP 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है और किस जोन में सबसे ज्यादा फार्म भरें गये है और कहां पर कम कम्पटीशन हो सकता है, इसलिए पुरा पोस्ट ध्यान से पढ़ें ताकि जानकारी मिल सके।

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। आनलाइन आवेदन 12 अप्रैल 2025 से होना शुरू हो गया है और 19 मई 2025 आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है | इसमें 18 से 30 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी जो आईटीआई या डिप्लोमा या बीई / बीटेक किए हुए हैं वो आवेदन कर सकते हैं |

RRB ALP 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है | RRB ALP vacancy 2025 total form fillup

RRB ALP में दो साल से लगातार वैकेंसी निकाली जा रही है हालांकि इस बार वैकेंसी 2024 में निकली वैकेंसी से कम है लगभग आधी है , फिर भी तैयारी करने वाले कंडीडेट के लिए सुनहरा मौका है ,कि वे मेहनत करके एक पोस्ट अपने नाम कर ले |

आइए विस्तार से जानते हैं कि RRB ALP 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है और किस जोन में सबसे ज्यादा फार्म भरें गये है तथा कहा पर कम कम्पटीशन होंने का चांस है|

RRB ALP 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है :-

RRB ALP vacancy 2025 में 9970 पदों के लिए अभी तक लगभग 15 लाख फार्म भरें जा चुके हैं | यह डाटा 10 मई तक है जो की अनुमानित है | अभी आनलाइन आवेदन 19 मई तक होगा तो कुल भरें गये फार्म की संख्या में बढ़ोतरी होगी | जब आवेदन होना बंद हो जाएगा तभी कुल फार्म की सही संख्या को बता पाना संभव है| हालांकि अभी तक रेलवे की तरफ से टोटल फार्म की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, जब इससे संबंधित आफिशियल जानकारी आएगी तो उसे भी अपडेट कर दिया जाएगा|

किस ज़ोन में सबसे ज्यादा फार्म भरें गये है :-

बात करें कि किस जोन में सबसे ज्यादा फार्म भरें जा रहे हैं तो सबसे पहले नम्बर पर है सिकंदराबाद (एससीआर) , यहां पर 967 पदों के लिए लगभग 1 लाख 8 हजार फार्म भरें जा चुके हैं , दूसरे नंबर पर है प्रयागराज ( एनसीआर) यहां पर 508 पदों के लिए लगभग 1 लाख 4 हजार फार्म भरें जा चुके हैं और तीसरे नंबर पर है भूवनेश्वर – यहां पर 928 पदों के लिए लगभग 1 लाख 2 हजार फार्म भरें जा चुके हैं|

किस ज़ोन में कम कम्पटीशन हो सकता है :-

असिस्टेंट लोकों पायलट के पद के लिए किस जोन में सबसे कम कम्पटीशन होंने का चांस है उनमें सबसे पहला है तिरुवनंतपुरम जहां पर 148 पदों के लिए लगभग 7 हजार फार्म भरें जा चुके हैं और पर पोस्ट पर लगभग 48 अभ्यर्थी है | दूसरे नंबर पर सिलीगुड़ी जहां पर 95 पदों के लिए लगभग 5 हजार फार्म भरें जा चुके हैं और पर पोस्ट लगभग 55 अभ्यर्थी है |

चुकीं अभी तक रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से RRB ALP 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है इसलिए अभी टोटल फार्म के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती है|रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के भर्ती सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए रेलवे की आफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं |

इसे भी पढ़ें – यूपी पुलिस कांस्टेबल के मेडिकल में क्या क्या चेक होता है|

नोट – इस लेख में दिया गया डाटा अनुमानित है यह शत-प्रतिशत सही नहीं हो सकता है और अभी चुकीं आनलाइन आवेदन हो रहा है तो सारे डाटा चेंज होंगे |

1 thought on “RRB ALP 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है| RRB ALP 2025 Total Form fillup”

Leave a Comment