RPF Constable में कुल कितने फार्म भरें गये है | RPF Total form fill up 2024

RPF Constable में कुल कितने फार्म भरें गये है : रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है| इसके लिए आनलाइन आवेदन भी मांगा जा चुका है | जो भी कंडीडेट इसमें आवेदन कर चुके हैं वो यह जानने के इच्छुक होंगे कि इसमें कुल कितने फार्म भरें जा चुके हैं| आज़ के इस लेख में हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि पूरी जानकारी मिल सके|

RPF Constable और SI के 4660 पदों पर भर्ती रेलवे द्वारा निकाली गई है| इसके लिए आनलाइन आवेदन 15 अप्रैल 2024 से प्रारंभ हुआ था और 14 मई 2024 अंतिम तिथि थी| अब आवेदन होना बंद हो चुका है| फार्म में संशोधन होना शुरू हो चुका है जिनके फार्म में गड़बड़ी हो गयी है वो सही कर सकते हैं|

RPF Constable में कुल कितने फार्म भरें गये है | Total form fill up in RPF

आइए जानते हैं कि RPF Constable में कुल कितने फार्म भरें गये है और एक सीट के लिए कितना कम्पटीशन है|

RPF Constable में कुल कितने फार्म भरें गये है :-

आरपीएफ कांस्टेबल के 4208 पदों हेतु हाईस्कूल योग्यता मांगी गई थी तथा आरपीएफ एसआई के 452 पदों हेतु ग्रेजुएशन योग्यता मांगी गई थी| रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल के लिए कुल लगभग 23 लाख फार्म भरें गये है | कान्स्टेबल के एक सीट के लिए लगभग 546 कंडीडेट है|

पिछली भर्ती के अनुसार इस बार कम्पटीशन कम है इसलिए सभी कंडीडेट को सोचना नहीं चाहिए और अपनी तैयारी अच्छी रखनी चाहिए|

RPF Constable के फार्म में संशोधन कैसे करें :-

जिन कंडीडेट ने फार्म भरा है और उनके फार्म में गलती हो गई है वो अपने फार्म में संशोधन कर सकते हैं| फार्म में संशोधन करने के लिए 15 मई से 24 मई तक का समय दिया गया है| फार्म में संशोधन करने के लिए निम्न स्टेप फालो‌ करें –

सबसे पहले रेलवे की आफिसियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाना है और अपना डिटेल्स भरकर लागिन कर लेना है| उसके बाद जिस भी चीज में गड़बड़ी हुई है उसे संशोधित कर सकते हो |

RPF Constable की परीक्षा कब तक होगी :-

आरपीएफ कान्स्टेबल के लिए आनलाइन आवेदन लिया जा चुका है और फार्म में संशोधन होना शुरू हो चुका है | उसके बाद अनुमान है कि नवंबर – दिसंबर तक इसकी परीक्षा करवाई जाएगी | हालांकि अभी तक विभाग द्वारा इसके संबंध में कोई भी आफिसियल जानकारी नहीं दी गई है|

इसे भी पढ़ें – RPF Constable SI की परीक्षा कब तक होगी|

जो भी कंडीडेट आरपीएफ में फार्म भरें है वो अपनी तैयारी अच्छे से करना शुरू कर दें ताकि जब तक परीक्षा हो तब तक तैयारी अच्छी हो गई रहे |

प्रश्न – RPF Constable में कुल कितने फार्म भरें गये है ?

उत्तर – लगभग 23 लाख फार्म भरें गये है|

1 thought on “RPF Constable में कुल कितने फार्म भरें गये है | RPF Total form fill up 2024”

Leave a Comment