आपके बजट में आ रहा है रियलमी का यह शानदार फोन: Realme GT 5 Pro

Realme GT 5 Pro : दोस्तों रियलमी कम्पनी अपने यूजर्स के लिए एक और जबरदस्त फोन लेके आ रही है और यह फोन आपके बजट के हिसाब से भी हो सकता है| Realme GT 5 Pro में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे|इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिलेगा जो अभी तक के फोन में अच्छा परफॉर्म कर रहा है, इसके साथ-साथ इसमें 50MP+50MP का कैमरा मिलेगा और 5400mAH की बैटरी भी मिलने वाली है|

Realme GT 5 Pro
Realme GT 5 Pro

रियलमी अपने फोन में सभी फीचर कम दाम में ही दे देती है इसी तरह इस फोन में भी सबकुछ मिलने वाला है और वो भी कम प्राइस में| Realme GT 5 Pro फोन में और भी क्या क्या फीचर्स मिलने वाला है उन सबकी बात हम इस पोस्ट में करने वाले हैं| तो पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़िए आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी|

Realme GT 5 Pro की Specifications :

  • रियलमी के इस फोन में 6.78 इंच का Curved Amoled डिस्प्ले मिलेगा| 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट होगा तथा 4500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी|1264×2780 pixel स्क्रीन resolution होगा|
  • यह फोन 12GB RAM + 256GB ROM , 16GB RAM + 512GB ROM तथा 24GB RAM + 1TB ROM के काम्बिनेशन के साथ मिलेगा|
  • Realme GT 5 Pro फोन में Snapdragon 8 Gen 3 , Octa core 3.3GHz , 4nn chipset वाला प्रोसेसर मिलेगा , Adreno 750 का GPU मिलेगा|
  • Realme UI 5.0 आपरेटिंग सिस्टम मिलेगा|
  • इस फोन में 5OMP (Wide) + 50MP (Periscope) + 8MP (Ultra wide) बैक कैमरा दिया गया है तथा 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे आप बेहतरीन क्वालिटी में फोटो क्लिक कर सकते हैं|
  • इसमें 5400 mAH की Li-Po की बैटरी दी गई है जो कि 100W की वायर्ड चार्जिंग तथा 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है|
  • इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर (under display) , Accelerometer, gyro, proximity, compass, colour spectrum सेंसर दिए गए हैं|
  • यह फोन 2G, 3G, 4G, 5G सभी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा|
  • ब्लैक, सिल्वर और आरेन्ज कलर में यह फोन उपलब्ध होगा|
  • इसमें blutooth 5.4, 360° NFC तथा stereo speaker मिलेगा|
  • यह फोन IP64 rated है , वाटरप्रुफ और डस्टप्रूफ रहने वाला है|

Realme GT 5 Pro की Camera Quality:

Realme GT 5 Pro फोन में 50MP, f/1.7mm aperture, 23mm (Wide) + 50MP, f/2.6 aperture, 65mm ( Periscope telephoto) + 8MP, f/2.2 aperture, 16mm, 112° (ultra wide) का त्रिपल बैक कैमरा सेटअप मिलेगा इसके साथ-साथ LED फ्लैश भी दिया गया है|इसके द्वारा खींची गई फोटो की क्वालिटी एक नंबर होने वाली है| इन कैमरों से 8K@24fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं|

इस फोन में 32MP, f/2.5 aperture, 22mm (wide) का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे आप बेहतरीन सेल्फी खींच सकते हैं वो भी अच्छी क्वालिटी में| इसके साथ-साथ इस कैमरे से 4K@30fps, 1080p@30fps में वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं|

Realme GT 5 Pro camera
Realme GT 5 Pro camera

Realme GT 5 Pro का Battery Backup:

Realme GT 5 Pro फोन में 5400 mAH की Li-Po की बैटरी दी गई है यह बैटरी 100W की वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है| इसके साथ में 100W का चार्जर दिया गया है जिससे 1-50% बैटरी चार्ज होने में 12 मिनट का समय लगेगा ऐसा माना जा रहा है|एक बार फुल चार्ज कर लेने पर दिन भर वीडियो देखकर, काल पर बात करके , गेम खेलकर फोन का आनंद लें सकते हैं|

इसे भी पढ़ें – जनवरी 2024 में आने वाले टाप 10 फोन

Realme GT 5 Pro Price in India :

Realme GT 5 Pro की प्राइस की बात करें तो चुंकि यह फोन अभी इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है तो इसकी कन्फर्म प्राइस बता पाना मुश्किल है| लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत 38 हजार से 40 हजार रुपए तक हो सकती है|

Note- यह फोन अन्य कई देश में लॉन्च हो गया है लेकिन इंडिया में अभी लांच नहीं हुआ है|आप रियलमी के आफिसियल साइट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं|

धन्यवाद!

Leave a Comment