PSPCL JE Recruitment 2024 | पंजाब बिजली विभाग में जेई के 544 पदों पर भर्ती

PSPCL JE Recruitment 2024 : पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर के पदों पर बम्पर भर्ती निकाली गई है| जो भी कंडीडेट डिप्लोमा कर चुके हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है कि अपनी ड्रीम जॉब पा लें| इतनी ज्यादा संख्या में जेई की वैकेंसी बहुत ही कम देखने को मिलती हैं| इस लेख में हम सबकुछ विस्तार से बताने वाले हैं कि इसमें कब से आवेदन कर सकते हैं, किस किस ट्रेड वाले फार्म भर सकते है | इसलिए आप पूरा लेख ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि पूरी और सही जानकारी आपको मिल सके|

आज के समय में डिप्लोमा और डिग्री कर चुके लाखों युवा कम वैकेंसी आने की वजह से नौकरी नहीं पा रहे हैं| ऐसे में यदि इतनी ज्यादा संख्या में वैकेंसी निकाली जाती है तो युवाओं में खुशहाली का माहौल बन जाता है| पंजाब के बिजली विभाग में जेई के 544 पदों हेतु वैकेंसी निकाली गई है जिसमें बहुत सारे कंडीडेट फार्म को भरेंगे| इसमें कम्पटीशन भी अधिक होने वाला है|

PSPCL JE Recruitment 2024
आनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि09/02/2024
आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 01/03/2024

PSPCL JE Recruitment 2024 :-

PSPCL JE Recruitment 2024 में JE (Electrical ), JE ( Sub Station ) और JE ( Civil ) के कुल 544 पदों पर भर्ती निकाली गई है| जो भी कंडीडेट जूनियर इंजीनियर बनना चाहते हैं वो इसमें आनलाइन आवेदन कर सकते हैं| इसमें आवेदन 9 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2024 है|

PSPCL JE Recruitment 2024 हेतु योग्यता :-

पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती हेतु फार्म भरने के लिए कंडीडेट के पास Electrical ब्रांच में डिप्लोमा होना चाहिए या Civil ब्रांच में डिप्लोमा होना चाहिए|

इसे भी पढ़ें – यूपी पुलिस रेडियो आपरेटर की आंसर-की कब आएगी|

PSPCL JE का फार्म कैसे भरें :-

PSPCL JE Recruitment 2024 का फार्म भरने के लिए सबसे पहले आपको PSPCL की आफिसियल वेबसाइट www.pspcl.in पर जाना होगा| इसके बाद recruitment टैब पर जाना है फिर आपको इस वैकेंसी से सम्बंधित नोटिफिकेशन मिल जाएगा और आनलाइन आवेदन हेतु लिंक भी मिल जाएगा| फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है, उसके बाद अपनी सभी डिटेल्स भरकर, फोटो और डाक्यूमेंट अपलोड करके तथा शुल्क जमा करके फाइनल सबमिट कर देना है |

PSPCL की आफिसियल वेबसाइट हेतु यहां क्लिक करें

यदि आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके हैं तो यह एक सुनहरा मौका है कि इसमें फार्म भरकर और अच्छी तैयारी करके नौकरी ले सकते हैं|

1 thought on “PSPCL JE Recruitment 2024 | पंजाब बिजली विभाग में जेई के 544 पदों पर भर्ती”

Leave a Comment