Oppo K13 5G Phone : जबरदस्त फीचर्स के साथ 7000mAh की बैटरी और 80W का चार्जर भी मिलेगा

Oppo K13 5G Phone : दोस्तों यदि आप भी एक ऐसा 5G फोन ढूंढ रहे हैं जिसमें फीचर्स के साथ साथ बैटरी बैकअप अच्छा हो तथा कम दाम वाला फोन हो तो आज के इस लेख में हम एक ऐसे ही फोन के बारे में बताने वाले है जो आपके सभी फोन की जरूरतो को अकेले ही पूरा कर देगा। हम बात कर रहे हैं Oppo K13 5G Phone की जिसमें 50MP का कैमरा, Amoled डिस्प्ले और 7000mAh की बैटरी भी दी गई है।

आइए इस फोन की डिटेल्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Oppo K13 5G Phone Details :-

ओप्पो कम्पनी अपने ग्राहकों को निराश नहीं करना चाहती है इसीलिए कम दाम में अच्छे फीचर्स वाले फोन भी निकालती रहती है। उन्हीं में से एक फोन यह भी है जिसमें नये फीचर्स, अच्छी बैटरी बैकअप, और अच्छे क्वालिटी वाला कैमरा दिया गया है। यह फोन दो काम्बिनेशन में उपलब्ध है 8GB RAM, 128GB ROM तथा 8GB RAM, 256GB ROM.

Oppo K13 5G Phone Processor, Camera Quality, Battery Backup, price

Oppo K13 5G Phone Display :-

ओप्पो के इस फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूसन 1080×2400 पिक्सेल है। इससे वीडियो देखते या गेम खेलते समय देखने का एक्सपीरियंस अच्छा रहेगा।

Oppo K13 5G Phone Camera Quality :-

इस फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का एक वाइड कैमरा दिया गया है तथा 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ कैमरा दिया गया है जिससे आप एक बेहतरीन फोटो खींचने के साथ साथ 4K में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जिससे अलग अलग पोज में अपनी सेल्फी खींच सकते हैं और 1080 पिक्सेल में वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस फोन का कैमरा आपके टूर की यादों को संजोने में आपको निराश नहीं करने वाला है।

Oppo K13 5G Phone Processor :-

Oppo K13 में स्नैपड्रेगन 6 जेन 4 चिपसेट वाला, Octa core 2.3GHz वाला प्रोसेसर दिया गया है। जो परफार्मेंस के मामले में अच्छा प्रदर्शन करेगा। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 15 आपरेटिंग सिस्टम दिया गया है तथा दो और अपग्रेड मिलेंगे।

Oppo K13 5G Phone Battery Backup and Charger :-

बैटरी के मामले में यह फोन एक नंबर है। क्योंकि इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है तथा इसको चार्ज करने के लिए 80 वाट का सुपरवूक चार्जर भी दिया गया है। एक बार फुल चार्ज करने पर दो दिन तक नार्मल यूज में चला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Moto Razr 60 Ultra Phone : दमदार फीचर्स के साथ सबके दिलों में राज करने वाला फोन|

Oppo K13 5G Phone Price in india :-

इंडिया में इस फोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपए है। यह मेमोरी क्षमता के अनुसार इसकी अलग अलग प्राइज है। अलग-अलग जगहों पर इसकी कीमत अलग हो सकती है। इसलिए आप जहां पर लेने जा रहे हैं वहां की कीमत पहले जरुर पता करें।

नोट – इस लेख में oppo K13 फोन के बताने का उद्देश्य केवल जानकारी देना है। फोन खरीदने से पहले आफिशियल बेवसाइट पर इसकी उपलब्धता और कीमत जरुर जान ले।

1 thought on “Oppo K13 5G Phone : जबरदस्त फीचर्स के साथ 7000mAh की बैटरी और 80W का चार्जर भी मिलेगा”

Leave a Comment