NPCIL KAKRAPAR Recruitment 2025‌ | आईटीआई, डिप्लोमा और डिग्री वालों के लिए 197 पदों पर भर्ती

NPCIL KAKRAPAR Recruitment 2025 : न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु एक शार्ट नोटिस जारी किया है। जिसमें कुल 197 पदों को भरा जाएगा। अपनी योग्यता अनुसार जो कंडीडेट न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन में जाना चाहते हैं वो इसमें आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती NPCIL के काकरापार गुजरात साईट की है। जो कंडीडेट चयनित होंगे उन्हें इसी जगह पर पोस्टिंग मिली सकती है यह विभाग पर निर्भर करेगा।

आइए NPCIL KAKRAPAR Recruitment 2025 के बारे में थोड़ा डिटेल में जानते हैं कि कब से आवेदन शुरू होगा, आयु सीमा क्या होगी, योग्यता क्या रहेगी और आवेदन कैसे करना है।

NPCIL KAKRAPAR Recruitment 2025 :-

एनपीसीआईएल के काकरापार साइट के लिए 197 पदों पर भर्ती कराई जाएगी। जिसमें साइंटिफिक असिस्टेंट, प्लांट आपरेटर, मेंटेनर, एचआर के पदों को भरा जाएगा। अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग अलग रखी गई है। इसमें आवेदन 28 मई 2025 से आनलाइन माध्यम से शुरू हो जाएगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून 2025 रहेगी।

NPCIL KAKRAPAR Recruitment 2025

विभागन्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( NPCIL )
पद साइंटिफिक असिस्टेंट, प्लांट आपरेटर, मेंटेनर, एचआर
पदों की संख्या 197
आवेदन प्रारंभ की तिथि 28/05/2025
आवेदन की अंतिम तिथि 17/06/2025
आफिशियल वेबसाइट www.npcilcareers.co.in

आयु सीमा –

इस भर्ती में आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष हो सकती है। पद के अनुसार अलग हो सकती है। इसके अलावा नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को आयु में छूट भी दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता –

आईटीआई वाले कंडीडेट टेक्नीशियन ( प्लांट आपरेटर और मेंटेनर ) के पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं। डिप्लोमा और साइंस से ग्रेजुएशन करने वाले कंडीडेट साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं और डिग्री वाले कंडीडेट HR, F&A तथा C&MM के पदों हेतु अपना आनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं।

Post Wise Vacancy Details :-

Stipendiary Trainee/ Scientific Assistant – I11
Stipendiary Trainee/ Technician – II166
Assistant Grade-I ( HR )9
Assistant Grade-I ( F&A )6
Assistant Grade-I ( C&MM )5

इसे भी पढ़ें – CISF Head Constable Sports Quota bharti 2025 |

NPCIL KAKRAPAR Recruitment 2025 में आवेदन कैसे करें :-

NPCIL KAKRAPAR Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए कंडीडेट को सबसे पहले न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन की आफिशियल बेवसाइट www.npcilcareers.co.in पर जाना होगा फिर थ्री लाइन पर क्लिक करके कैरियर वाले आप्शन पर जाना है। इसके बाद वर्तमान भर्ती पर जाना है। तब इस भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन दिखेगा और आवेदन करने का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करके अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं।

नोट- अभी तक केवल शार्ट नोटिस जारी किया गया है जब इस भर्ती का फुल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा तब इसकी आफिशियल बेवसाइट पर आवेदन करने का आप्शन दिखेगा।

Leave a Comment