MPPGCL Recruitment 2024 | मध्य प्रदेश बिजली विभाग में 191 पदों पर बम्पर भर्ती जल्दी करें आवेदन

MPPGCL Recruitment 2024 : मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में कनिष्ठ अभियंता, संयंत्र सहायक, पाली रसायनज्ञ, औषधि संयोजक और स्टाफ नर्स के 191 पदों पर भर्ती निकाली गई है| जिन कंडीडेट के पास जिस पद हेतु योग्यता है वो इसमें आवेदन कर सकते हैं |

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि02/04/2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि30/04/2024

MPPGCL Recruitment 2024 Full Details :-

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने विभिन्न पदों हेतु आवेदन मांगा है | इसमें सभी राज्यों के कंडीडेट आवेदन कर सकते हैं | जो कंडीडेट आईटीआई ,डिप्लोमा या डिग्री कर चुके हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है | इसमें आनलाइन आवेदन 2 अप्रैल 2024 से शुरू होगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है | जो भी इच्छुक कंडीडेट है वो अपना आवेदन कर सकते हैं |

MPPGCL Recruitment 2024 | madhya pradesh bijli vibhag vacancy 2024

DepartmentMPPGCL
Total post191
ExamCBT
Application modeonline
Official websitemppgcl.mp.gov.in

Post wise Vacancy :-

Post NameVacancy
पाली रसायनज्ञ3
कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र)21
कनिष्ठ अभियंता (सिविल)6
संयंत्र सहायक139
औषधि संयोजक8
स्टाफ नर्स14

Application Fee :-

मध्य प्रदेश के अनारक्षित वर्ग के कंडीडेट तथा अन्य राज्यों के कंडीडेट हेतु – 1200 रु / तथा

मध्य प्रदेश के EWS , OBC , SC, ST तथा दिव्यांगजन कंडीडेट हेतु 600 रु /

Age Limit –

मध्य प्रदेश के कंडीडेट हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 रखी गई है| तथा अन्य राज्यों के कंडीडेट हेतु अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है| इसके अलावा नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी|

Selection process :-

MPPGCL Recruitment 2024 की भर्ती प्रक्रिया की बात करें तो इसमें एक CBT परीक्षा होगी उसके बाद डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन किया जाएगा| जो कंडीडेट पास होंगे उनका चयन हो जाएगा|

इसे भी पढ़ें – DSSSB New Recruitment 2024 |

MPPGCL Recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें :-

इस भर्ती हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकृत होंगे, अन्य माध्यम से दिया गया आवेदन मान्य नहीं होगा | आवेदन करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की आफिसियल वेबसाइट https://mppgcl.mp.gov.in पर जाना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा | उसके बाद अपनी सभी डिटेल्स जैसे नाम पता, शैक्षणिक योग्यता सही सही भरना होगा और अपने दस्तावेज (जो आवश्यक हो) अपलोड करने होंगे जैसे – हाईस्कूल की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, फोटो और सिग्नेचर| इसके बाद आनलाइन पेमेंट करके अपना फार्म सबमिट कर देना है और फार्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है |

Leave a Comment