Moto Razr 60 Ultra phone : दोस्तों अगर आप भी कोई फ्लिप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने वाले है जिसमें सारे AI फीचर्स हैं, 165Hz का रिफ्रेश रेट और 68W की फास्ट चार्जिंग और 30W की वायरलेस चार्जिंग भी है।

मोटोरोला कम्पनी अपने फ़ोन के सीरीज में एक और बेहतरीन फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च की है जिसमें भर भर के फीचर्स दिए गए हैं। उस फोन का नाम है Moto Razr 60 Ultra | यह फोन अभी हाल ही में 13 मई को इंडिया में बिकना शुरू हुआ है। 16GB RAM और 512GB, 1TB स्टोरेज ( ROM ) के काम्बिनेशन में यह मिलने वाला है।
Moto Razr 60 Ultra Phone Features :-
मोटो कम्पनी ने अपने इस फोन में फीचर्स देने में कोई कमी नहीं दिखाई है। एक एक करके सारे फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे कि डिस्प्ले कैसा है , कैमरा कैसा है, प्रोसेसर कौन सा है और बैटरी बैकअप कैसा है।
Moto Razr 60 Ultra Phone Display :-
मोटो के इस फोन में 7 इंच का फोल्डेबल LTPO Amoled HDR10+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। तथा इसका रिजोल्यूसन 1224×2912 पिक्सेल है।
Moto Razr 60 Ultra Phone Camera :-
50MP ( wide ) तथा 50MP ( ultra wide) के दो मेन कैमरा दिए गए हैं इसके साइड में एलईडी फ्लैश दिया गया है। इन कैमरों से 8k@30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे बेहतरीन फोटो खींचने के साथ साथ 4k में वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Moto Razr 60 Ultra Phone Processor :-
मोटो ने Qualcomm SM8750 – AB Snapdragon 8 Elite, octa core प्रोसेसर इस फोन में दिया है। तथा इसमें Android 15 आपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
Moto Razr 60 Ultra Phone Battery and Charger :-
इस फोन में 4700 mAh की बैटरी दी गई है जिसको चार्ज करने के लिए 68 वाट का चार्जर दिया गया है। यह फोन 30 वाट की वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
Moto Razr 60 Ultra Phone Price in india :-
मोटोरोला कम्पनी के इस फोन Moto Razr 60 Ultra की प्राइस इंडिया में 90 हजार से लेकर 1 लाख के बीच में है।
इस फोन से सम्बंधित अन्य जानकारी और फीचर्स के बारे में जानने के लिए मोटोरोला की आफिशियल बेवसाइट पर जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – 10000 हजार में लगाइए जियो सोलर सिस्टम, नहीं आएगा बिजली बिल |
1 thought on “मोटो के इस शानदार फोन पर सब हो रहे हैं फिदा, दाम बस इतना| Moto Razr 60 Ultra”