मोबाइल से ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें : जो लोग ट्रेन में सफर करते रहते हैं उनके लिए एक खुशखबरी है। अब उन्हें बार-बार स्टेशन जाकर या किसी दुकान पर जाकर टिकट कराने की जरूरत नहीं है बल्कि वो खुद के फोन से बहुत ही आसानी से अपना टिकट कर पाएंगे। ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए बस कुछ डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी और फोन पे या गूगल पे से इसका पेटेंट भी कर सकते हैं।
बढ़ती भीड़ और आवश्यकताओं को देखते हुए रेलवे ने टिकट बुक करने के तरीके को आसान कर दिया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा पाए और अपना टिकट खुद बुक कर सकें तथा स्टेशन पर लगने वाली लाइने कम हो सके।

आइए स्टेप बाई स्टेप जानते हैं कि ट्रेन से सफर करने वाले लोग अपने मोबाइल से ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें।
मोबाइल से ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें :-
मोबाइल से टिकट बुक करने के लिए कुछ स्टेप्स फालो करने होंगे तथा कुछ सावधानियां रखनी होगी।
- सबसे पहले IRCTC की आफिशियल ऐप IRCTC Rail Connect में जाएं। यदि डाउनलोड नहीं है तो पहले प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद रजिस्टर वाले आप्शन पर जाकर अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- फिर दोबारा से लागिन करें और ट्रेन वाले आप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Book Ticket पर क्लिक करें।
- अब आपको जिस स्टेशन से जाना है वह स्टेशन सिलेक्ट करें तथा जिस स्टेशन तक जाना है उसे सिलेक्ट करें।
- जिस क्लास का टिकट चेक करना है उसे सिलेक्ट करें या All Classes को सिलेक्ट करें।
- फिर जिस तारीख का करना है वह तारीख को सिलेक्ट करें। इसके बाद Search Train वाले आप्शन पर क्लिक करें।
- अब उस तिथि की सभी ट्रेनों की लिस्ट आ जाएगी जिस ट्रेन में टिकट बुक करना है और जिस क्लास में करना है उसे चुनें।
- फिर पैसेंजर डिटेल्स पर क्लिक करें और पैसेंजर का नाम, उम्र और जेंडर भरें तथा जो सीट लेना चाहें उसे डाले।
- इसके बाद पैसेंजर का नम्बर डालें, आटो अपग्रेडेशन के बाक्स पर चेक करें, पेमेंट का माध्यम चुनें जैसे डेविड या क्रेडिट कार्ड अथवा यूपीआई और इंश्योरेंस वाले पर टिक करें।
- अब रिव्यू जर्नी डिटेल्स पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- फिर अपनी डिटेल्स को एक बार चेक करके कैप्चा कोड डालकर proceed to pay पर क्लिक करें।
- इसके बाद जिससे आप पेमेंट करना चाहते हैं उस पर सिलेक्ट करके आगे बढ़ेंगे तो आप उस ऐप में रिडायरेक्ट हो जाएंगे वहां से पेमेंट होने के बाद आप फिर से IRCTC एप्लीकेशन में आ जाएंगे
- यहां पर आपको कौन सी सीट किस कोच में मिली है दिख जाएंगी। और टिकट डाउनलोड करने का आप्शन भी दिख जाएगा उस पर क्लिक करके अपना टिकट डाउनलोड कर लें।
इसके अलावा ट्रेन का टिकट मोबाइल से IRCTC की आफिशियल बेवसाइट पर जाकर भी बुक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड वायरल न्यूज क्या है |
मोबाइल से ट्रेन का टिकट करते समय कौन सी सावधानी बरतें :-
मोबाइल से ट्रेन का टिकट करते समय निम्न सावधानी रखें –
- स्टेशन का नाम और टिकट की तिथि दोबारा जरुर चेक करें।
- पैसेंजर का नाम, और जेंडर सही सही भरें।
- पैसेंजर का मोबाइल नंबर जरूर डाले जिससे टिकट और ट्रेन की डिटेल्स पैसेंजर के पास पहुंच जाए।
- पेमेंट करने से पहले टिकट का पैसा जरुर चेक करें।
- टिकट बुक होने के बाद डाउनलोड जरुर करे तथा प्रिंट करके भी रख लें।
नोट – ट्रेन में सफर करते समय इस टिकट के साथ साथ अपना आधार कार्ड भी लेकर जाए।
हम आशा करते हैं कि मोबाइल से ट्रेन का टिकट कैसे बुक करें , से संबंधित दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।