LMRC Recruitment 2024 | लखनऊ मेट्रो में लगभग 433 पदों पर भर्ती जल्द

LMRC Recruitment 2024 : लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में बहुत ही जल्द भर्ती आने वाली हैं| जो लोग मेट्रो में काम करने के इच्छुक हैं उनके लिए खुशखबरी है क्योंकि इसके अन्तर्गत लगभग 433 पद भरे जाएंगे|

इस भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन कब जारी होगा, आवेदन कब से शुरू होगा और भर्ती प्रक्रिया क्या होगी सब कुछ हम इस लेख में आगे बताने वाले हैं इसलिए पूरा लेख ध्यान से पढ़िए ताकि इससे संबंधित सभी जानकारी मिल सके|

LMRC Recruitment 2024 :-

LMRC में विभिन्न पदों को भरने हेतु भर्ती निकालने का प्रोग्राम बनाया जा रहा है| जिसमें सुपरवाइजर, मेनटेनर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट मैनेजर, अकाउंटेंट जैसे कई पदों को भरा जाएगा| अलग-अलग पदों हेतु अलग-अलग योग्यता मांगी जाएगी| मेट्रो सुचारू रूप से चल सके इसके लिए कर्मचारी की आवश्यकता होती है जिसको पूरा करना भी जरूरी होता है| इसीलिए मेट्रो में भर्ती हेतु नोटिफिकेशन अप्रैल तक आने की सम्भावना है|

LMRC Recruitment 2024

DepartmentLucknow Metro
Rail Corporation
Vacancies433
NotificationApril
(expected )
Apply DateApril 2024
Last DateApril 2024

Eligibility –

LMRC Recruitment 2024 द्वारा की पदों को भरा जाएगा जिससे सभी पदों हेतु अलग-अलग योग्यता मांगी जाएगी| जैसे कुछ पदों हेतु हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन मांगा जाएगा, कुछ पदों हेतु आईटीआई, डिप्लोमा और डिग्री मांगी जाएगी| नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सबकुछ पता चल जाएगा|

इसे भी पढ़ें – RRB Technician Bharti 2024 |

Post Wise Vacancy Details

Post Name Vacancy
Supervisor122
Jr.Engineer65
Asst. Manager32
Maintainer41
SCTO132
Account4
Office Assistant50
Other66

जिन कंडीडेट को लखनऊ मेट्रो में जाब करनी है वो‌ अपनी तैयारी अच्छी तरह से कर लें ताकि जब वैकेंसी आ जाए तो इसकी परीक्षा पास कर लें | क्योंकि यह भर्ती बहुत ही जल्द आने वाली हैं| माना जा रहा है कि अप्रैल तक इसकी सूचना मेट्रो की आफिसियल वेबसाइट पर दे दी जाएगी |

Leave a Comment