Lava Blaze Curve 5g phone | देशी फोन में मिल रहा है 64 MP का कैमरा, 3D curved डिस्प्ले और 256 GB स्टोरेज

Lava Blaze Curve 5g phone : यदि आप कोई 5g फोन लेने को सोच रहे हैं तो आज हम इस लेख में एक ऐसे फोन के बारे में बताने वाले हैं जो कि अपने देश में बना हुआ फोन है और इसमें 64 MP के कैमरे के साथ साथ 3D curved डिस्प्ले और 256 GB स्टोरेज मिलेगा| इसके अलावा इसमें बहुत सारे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं जिनके बारे में हम आगे विस्तार से बताने वाले हैं |

Lava Blaze Curve 5g phone Specifications :-

लावा कम्पनी अपने यूजर्स के लिए नये नये फोन लांच कर रही है और हर फोन में अच्छा अच्छा फीचर्स बढ़ाते जा रही है| Lava Blaze Curve 5g phone में निम्नलिखित स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं –

  • इस फोन में 6.67 इंच का 3D curved डिस्प्ले, HDR10+ के साथ दिया गया है| इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है तथा resolution 2400 × 1080 है| इसकी पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है|
  • इसमें 8 GB RAM और 128 / 256 GB स्टोरेज मिलेगा तथा इसके RAM को 8 GB और बढ़ा सकते हैं|
  • Lava Blaze Curve 5g phone में 64 MP + 8 MP+ 2 MP का बैक कैमरा दिया गया है और 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है |
  • इस फोन में 2.6 GHz मीडियाटेक डायमेनसिटी 7050 octa core प्रोसेसर दिया गया है|
  • इसमें Android 13 आपरेटिंग सिस्टम मिलेगा |
  • 5000 mAH की बैटरी दी गई है तथा इसके साथ 33 W का फास्ट चार्जर दिया गया है|
  • यह फोन 2G, 3G, 4G, 5G सभी नेटवर्क सपोर्ट करता है |
  • इसमें Accelerometer, gyro, proximity , magnetometer, finger print sensor दिए गए हैं|
Display6.67 inch , 3D curved
ProcessorMediatek dimensity 7050
Camera64 MP+ 8 MP + 2 MP
Front – 32 MP
OSAndroid 13
Battery5000 mAH, 33W

Lava Blaze Curve 5g phone camera quality :-

लावा के इस फोन में 64 MP+ 8 MP + 2 MP का बैक कैमरा दिया गया है जिससे आप बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं और अधिकतम 4k @ 30fps में वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं | इसके साथ-साथ इसमें 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे आप अपनी शानदार सेल्फी खींच सकते हैं| इस फोन के कैमरा की क्वालिटी की बात करें तो यह इस प्राइस रेंज में अच्छी क्वालिटी की फोटो देता है|

Lava Blaze Curve 5g phone price in India

Battery Backup :-

इस फोन में 5000 mAH की बैटरी दी गई है जो कि 33 W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है | इसे फुल चार्ज करने में 83 मिनट का समय लगेगा | एक बार यदि इसे फुल चार्ज कर दिया जाए तो यह केवल बात करने में 22 घंटे, यूट्यूब चलाने पर 490 मिनट और यदि चार्ज करके रख दिया जाए तो 400 घंटे तक चल सकती है |

इसे भी पढ़ें – वीवो का शानदार फोन | Vivo V30 Pro 5g phone price|

Lava Blaze Curve 5g phone price in India :-

लावा का यह फोन दो काम्बिनेशन में मिलेगा, एक तो 8 GB / 128 GB और दूसरा 8 GB / 256 GB |

8GB / 128 GB की प्राइस – 17,999 रु और 8 GB / 256 GB की प्राइस 18,999 रुपए होगी |

यह फोन 11 मार्च 2024 से बिकना शुरू हो जाएगा| जो भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं वो सबसे पहले लावा की आफिसियल वेबसाइट पर जाकर अन्य जानकारी भी ले लें, तब खरीदें|

Leave a Comment