Jio Solar system : नहीं आएगा बिजली बिल, 10000 में लगाइए सोलर पैनल

Jio Solar system : गर्मी के मौसम में हर कोई पंखा, कूलर, एसी चलाना चाहता है लेकिन बढ़ते बिजली बिल को देखकर पीछे हट जाते हैं। बढ़ती गर्मी को देखते हुए रिलायंस जियो कंपनी द्वारा की तरफ से एक सस्ता Jio Solar system लाया गया है जिसे हर कोई खरीद सकता है। यह कितने का मिलेगा, इससे क्या क्या उपकरण चला सकते हैं, इसको लेने से क्या क्या फायदे हैं और इसे कहां से खरीद सकते हैं इन सबके बारे में आगे इस लेख जानकारी मिल जाएगी।

Jio Solar system | 10000 रूपए में लगवाए सोलर सिस्टम नहीं आएगा बिजली बिल

Jio Solar system क्या है :-

Jio Solar system सूर्य की रोशनी से डायरेक्ट बिजली बनाने का सोलर पैनल सिस्टम है। यह पोर्टेबल और बहुत बड़ा नहीं है इसलिए इसे कहीं भी आसानी से लगाया जा सकता है। जो लोग बड़े बड़े सोलर पैनल नहीं लगा सकते हैं उनके लिए यह एक अच्छा उपाय है। कंपनी द्वारा यह सिस्टम निकालने का उद्देश्य जहां पर लाइट की व्यवस्था कम है या जहां पर बिजली बहुत ज्यादा कटती है उन क्षेत्रों में निरंतर बिजली बनी रहें।

इस सोलर पैनल सिस्टम से आम नागरिकों को सस्ती और निरंतर बिजली मिलती रहेगी जिससे वो इस तपती धूप और गर्मी में पंखा कूलर आसानी से चला सकेंगे।

Jio Solar system की कीमत क्या है :-

इस सोलर पैनल सिस्टम की शुरुआती कीमत दस हजार रुपए है | इससे अधिक दाम के भी सोलर पैनल उपलब्ध हैं। लोग अपने बजट के अनुसार सस्ता या मंहगा खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह सोलर सिस्टम आगे चलकर सरकारी सब्सिडी और ईएमआई की आसान किस्तों में भी उपलब्ध कराया जा सकेगा जिससे सभी जरुरतमंद लोगों तक यह पहुंच सके।

कैसे और कहां से खरीदें :-

जियो सोलर पैनल सिस्टम अपने नजदीकी जियो सोलर डीलर से या Jio Mart की वेबसाइट और ऐप के द्वारा खरीद सकते हैं।

Jio Solar system के फीचर्स :-

इस सिस्टम के फीचर्स निम्नवत है –

  • यह छोटा और पोर्टेबल है इसलिए इसे कहीं भी आसानी से इंस्टाल कर सकते हैं।
  • इसमें स्मार्ट मानिटरिग सिस्टम है जिससे Wi-Fi के द्वारा मोबाइल ऐप में सारा डाटा देख सकते हैं।
  • यह सिस्टम 500W से 1KW तक की आउटपुट पावर देगा जिससे घर के कई उपकरण आसानी से चला सकेंगे।
  • यह सिस्टम दिन में बैटरी को चार्ज करके रात के समय में भी पावर देगा।

कितने उपकरण चला सकते हैं :-

इस सोलर पैनल सिस्टम से तीन चार एलईडी लाइट, दो तीन पंखे, 1कूलर और वाई-फाई राउटर भी चला सकते हैं। इसके अलावा यह पैनल सिस्टम की पावर पर निर्भर करेगा कि कितने किलोवॉट का सिस्टम है।

इसे भी पढ़ें – सभी स्कूलों में 40 दिन की गर्मी की छुट्टी घोषित |

जियो सोलर पैनल सिस्टम लगाने के फायदे :-

Jio Solar system लगाने के कई फायदे हैं जो कि निम्नवत है –

  • इससे अधिक बिजली बिल से छुटकारा मिल जाएगा।
  • लाइट कटने की समस्या से निजात मिल जाएगा।
  • पर्यावरण के लिए भी यह लाभदायक रहेगा।
  • लंबे समय के लिए खर्चें से छुटकारा।
  • मोबाइल के द्वारा पूरी देखभाल और निगरानी कर सकेंगे।

नोट – जो भी यह सिस्टम लगवाए वो ध्यान रखें कि सोलर पैनल ऐसी जगह लगवाए जहां दिनभर लाइट रहती हो। और बैटरी यूनिट को किसी सूखे स्थान पर ही रखें।

1 thought on “Jio Solar system : नहीं आएगा बिजली बिल, 10000 में लगाइए सोलर पैनल”

Leave a Comment