Jaipur Airport Bharti 2024 | जयपुर हवाईअड्डा भर्ती | 10th पास जल्दी करें आवेदन

Jaipur Airport Bharti 2024 : दोस्तों जयपुर एयरपोर्ट पर कई पदों हेतु भर्ती निकाली गई है | इसमें जो कंडीडेट हाईस्कूल किए हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं इसके साथ-साथ ग्रेजुएशन वालो के लिए भी इस भर्ती में पद निकाले गए हैं | इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी इसी लेख में आगे मिलेगी इसलिए पूरा लेख ध्यान से पढ़िए ताकि आवेदन करते समय कोई ग़लती न हो |

जयपुर एयरपोर्ट पर इंटरव्यू के आधार पर भर्ती निकाली गई है इसमें कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी केवल इंटरव्यू लिया जाएगा | जो भी कंडीडेट एयरपोर्ट पर नौकरी करना चाहते हैं वो इसमें आवेदन कर सकते हैं |

Jaipur Airport Bharti 2024

आइए जानते हैं कि Jaipur Airport Bharti 2024 में कुल कितने पद है , आयु सीमा क्या रखी गई है , आवेदन शुल्क कितना है और इसमें आवेदन कैसे करना है |

Jaipur Airport Bharti 2024 :-

जयपुर हवाई अड्डे पर जूनियर आफिसर – टेक्निकल, कस्टमर सर्विस executive, Ramp service executive, Utility agent cum ramp driver तथा हैंडीमैन के पद पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है | जो भी इच्छुक कंडीडेट है वो अपनी योग्यता अनुसार किसी भी पद हेतु आवेदन कर सकते हैं |

Post wise Vacancy :-

Post NameNo. Of
Vacancies
Jr. Officer – Technical02
Customer Service Executive21
Jr. Customer Service Executive21
Ramp Service Executive18
Utility Agent Cum Ramp Driver17
Handyman66

Age limit :-

इस भर्ती में आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है | इसके अलावा OBC कैटेगरी के कंडीडेट को 3 साल का तथा SC/ST कैटेगरी के कंडीडेट को 5 साल की नियमानुसार छूट दी जाएगी |

Post Wise Qualification :-

Post Name Qualification
Jr. Officer – TechnicalEngineering degree in mechanical/electrical/ electronic
Customer Service ExecutiveGraduate from a recognised University
Jr. Customer Service Executive12th
Ramp Service Executive3 year diploma in
mechanical/ electrical/ electronics
Utility Agent Cum Ramp Driver10th
Handyman10th

Post Wise Interview date and Salary :-

Post NameInterview Date Salary
Jr. Officer Tech.08/05/2024Rs.29760
Customer ser. Exe.09/05/202424960
Jr. Customer ser. Exe.09/05/202421270
Ramp ser. Exe.10/05/202424960
Utility Ag. Cum Ramp drive10/05/202421270
Handyman11/05/202418840

इसे भी पढ़ें – रेलवे संविदा भर्ती 2024

आवेदन कैसे करना है :-

Jaipur Airport Bharti 2024 में आवेदन आनलाइन नही होगा बल्कि आफलाइन होगा | इसका फार्म भरने के लिए सबसे पहले आफिशियल वेबसाइट https://www.aiasl.in/ पर जाना है और इस भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन डाउनलोड करना है इसके बाद इसी में आवेदन फार्म का फार्मेट मिल जाएगा उसे प्रिंट करवा कर भर लेना है और इंटरव्यू देने जाते समय इसको और अन्य डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र फोटो को भी लेकर जाना है |

Leave a Comment