IQOO 12 5G Phone : 120W चार्जर के साथ सबके दिल को मोह लेगा

IQOO 12 5G Phone: IQOO कम्पनी का यह फोन मार्केट में आने वाला है, जो कि सबको खूब पसंद आने वाला है क्योंकि कम्पनी ने इसमें फीचर्स की कमी नहीं रखी है|इसमें 50MP+50MP+64MP का त्रिपल कैमरा दिया गया है तथा Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ-साथ इसमें 120W का चार्जर भी दिया गया है| जोकि इस फोन को और बेहतर बनाता है|

 

IQOO 12 5G Phone
IQOO 12 5G Phone, image Source -iqoo.com

आइए IQOO 12 5G Phone के फीचर्स, कैमरा क्वालिटी, बैटरी बैकअप, और प्राइस के बारे में विस्तार से जानते हैं|

IQOO 12 5G Phone Specifications:-

हम बात करें इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें –

  • 16GB RAM तथा 512GB स्टोरेज कैपेसिटी दिया गया है, तथा 16GB RAM को और भी बढ़ा सकते हैं|
  • Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिल जाएगा जोकि फोन को परफार्मेंस को बेहतर बनाता है|तथा गेमिंग experience को भी अच्छा बनाता है|
  • 6.78 inch ‌, 2800×1260 resolution तथा 3000 nits पीक ब्राइटनेस वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका contrast – 8000000:1 है तथा 1070000000 कलर्स है|इसमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है जो कि फोन को स्मूद बनाता है|
  • Touch screen – Capacitive multi touch
  • फोन body details: Height -163.22mm, Width -75.88mm, Thickness – 8.10mm, weight -207.3mm
  • 16MP (aperture – f/2.4 ) का सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा 50MP (1/1.3 sensor) + 50MP (wide angle camera) + 64MP (Periscope telephoto camera) का त्रिपल बैक कैमरा दिया गया है| जिसमें स्नैपसाट, नाइट, पोर्ट्रेट, हाई रिजॉल्यूशन, पैनो, अल्ट्रा एचडी डाक्यूमेंट, स्लो – मोशन, टाइम – लैप्स, फोटो तथा वीडियो मोड़ दिया गया है|बैक कैमरा के साथ ही फ़्लैश दिया गया है|
  • 5000mAH की बैटरी दी गई है जिसको चार्ज करने के लिए 120W का फ़्लैश चार्ज चार्जर दिया गया है|
  • Sensors – Accelerometer, ambient light sensor, Proximity sensor, Fingerprint sensor, gyroscope , flicker sensor
  • Funtouch OS 14 (based on Android 14) आपरेटिंग सिस्टम है|
  • दो नैनो सिमकार्ड स्लॉट दिया गया है|
  • IQOO 12 5G phone दो कलर में आ रहा है – Legend और Alpha.
  • यह फोन 2G, 3G, 4G, 5G नेटवर्क सपोर्ट करेगा|

IQOO 12 5G Phone Camera Quality:-

IQOO 12 5G Phone के कैमरा की बात करें तो यह कम्पनी अपने फोन में अच्छी क्वालिटी का कैमरा देती है| इस फोन में भी कम्पनी ने कैमरा क्वालिटी से कम्प्रोमाइज नहीं किया है अच्छी क्वालिटी का कैमरा दिया है| इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.45 है इससे आप बेहतरीन सेल्फी खींच सकते हैं|

इसके साथ-साथ इसमें 50MP (1/1.3 sensor) + 50MP (wide angle camera) + 64MP (Periscope telephoto camera) का त्रिपल बैक कैमरा दिया गया जिसका अपर्चर f/1.68+f/2.0+f/2.57 है इससे आप कई मोड़ में फोटो क्लिक कर सकते हैं जैसे- snapshot, Portrait, night, High resolution, pano, ultra HD document, slo-mo, time-lapse आदि|इसके द्वारा MP4 में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं|

IQOO 12 5G Phone Camera Quality
Image Source – iqoo.com

इसे भी पढ़ें

IQOO 12 5G Phone Battery backup:-

इस फोन में 5000mAH की बैटरी दी गई है जो कि दो सेल को सिरीज़ में कनेक्ट करके बनाई गई है|इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 120W का flash charge चार्जर दिया गया है|जिससे फोन को कम समय में फुल चार्ज कर सकते हैं और दिन भर आंनद उठा सकते हैं|

IQOO 12 5G Phone Launch Date:-

इस फोन के लिए जो लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब लांच होगा अब उनका इंतजार खत्म हुआ| यह फोन मार्केट में सभी यूजर्स के लिए 14 दिसम्बर को लांच हो जाएगा |

IQOO 12 5G Phone Price in India:-

अब बात कर लेते हैं इसकी प्राइस के बारे में तो चुंकि यह फोन अभी लांच नहीं हुआ है तो इसका कन्फर्म प्राइस नहीं बताया जा सकता लेकिन यह फोन लगभग 50 हजार रुपए के आसपास मिलने वाला है|

Note- यदि आप यह फोन लेना चाहते हैं तो आप पहले IQOO के साइट IQOO.com पर जाकर और जानकारी ले तब खरीदिए|

Leave a Comment