IND vs SA T20 series का तीसरा मैच साउथ अफ्रीका के New Wanderers stadium में खेला गया| साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान एडेन मारक्रम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना| इंडिया टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया और यशस्वी जयसवाल ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की पारी खेली|

इंडिया टीम ने सात विकेट खोकर 201 रन बनाकर साउथ अफ्रीका टीम को 202 का लक्ष्य दिया था जिसे चेज करते हुए SA टीम 95 रन पर आल आउट हो गई|
सूर्यकुमार यादव का लाजबाव शतक :
इंडिया टीम के कप्तान का बल्ला इस मैच में जबरदस्त चला है, सूर्या ने 56 गेंदों में 178 के स्ट्राइक रेट से शतक पूरा किया जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल हैं|शतक पूरा होते ही विलियम्स की बाल पर कैच आउट हो गए|कप्तान का यह शतक इंडिया के लिए अच्छा स्कोर खड़ा किया|
IND vs SA T20 series:यशस्वी जयसवाल ने जड़ा अर्धशतक :
IND vs SA T20 series के दूसरे मैच में यशस्वी जयसवाल के बल्ले से कोई रन नहीं बना था जीरो पर आउट हो गए थे लेकिन इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 गेंद पर 146 के स्ट्राइक रेट से 60 रन (जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल है) बनाकर शाम्सी के बाल पर कैच आउट हो गए|यशस्वी जयसवाल ने पिछले मैच की अपेक्षा इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया|
शुभमन गिल और जितेश शर्मा का आज भी नहीं चला बल्ला : IND vs SA T20 series में शुभमन गिल का बल्ला नहीं चल रहा है पिछले मैच में जीरो पर आउट हो गए थे और इस मैच में 6 गेंद पर दो चौका लगाकर 8 रन बनाकर केशव महाराज के बाल पर आउट हो गए|जितेश शर्मा के लिए भी यह सिरीज़ अच्छी नहीं रही इस मैच में उन्होंने चार गेंद पर एक चौका लगाकर विलियम्स के गेंद पर आउट हो गए|
रिंकू सिंह भी 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर नान्द्रे बरगर की बाल पर आउट हो गए|
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन :
भारतीय गेंदबाजों ने तो इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया है पूरी साउथ अफ्रीका टीम को 95 रन पर ही आउट कर दिया | आज कोई भी बल्लेबाज परफॉर्म नहीं कर पाया|
कुलदीप यादव ने अपने 2.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए इन्होंने डेविड मिलर, डोनोवन फेर्रीरा, केशव महाराज, नान्द्रे बरगर और लिजाड विलियम्स का विकेट लिया|
रविन्द्र जडेजा ने अपने तीन ओवर में 25 रन देकर ऐडन मारक्रम और एन्डिले फेहलुकवायो का विकेट लिए|
अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवर में 13 रन देकर हेनरिक क्लासेन का विकेट चटकाए|
मुकेश कुमार ने दो ओवर में 21 रन देकर मैथीव ब्रित्जके का विकेट लिए|
मोहम्मद सिराज अपने तीन ओवर में 13 रन दिए और उसमें से एक मेडन ओवर भी था|
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजो का नहीं चला बल्ला :
South Africa के बल्लेबाज आज अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए किसी भी बल्लेबाज के बैट से अर्धशतक नहीं आया |टीम के कप्तान एडेन मारक्रम ने 14 बाल पर तीन चौके और दो छक्के सहित 25 रन बनाए|डेविड मिलर भी 25 गेंदों पर दो चौका और दो छक्के सहित 35 रन बनाकर कुलदीप यादव की बाल पर आउट हो गए|
केशव महाराज और लिज़ाड विलियम्स लिए दो-दो विकेट :
केशव महाराज चार ओवर में 26 रन देकर शुभमन गिल और तिलक वर्मा को आउट किया| लिज़ाड विलियम्स ने भी चार ओवर में 46 रन देकर सूर्यकुमार यादव और जितेश शर्मा को आउट किया|
इंडियन टीम के 11 प्लेयर्स – यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (C), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रविन्द्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार |
साउथ अफ्रीका टीम के प्लेयर्स – रीजा हेन्डरिक्स, मैथीव ब्रित्जके, एडेन मारक्रम (C), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, डोनोवन फेर्रीरा, एन्डिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, लिज़ाड विलियम्स, शाम्सी, नान्द्रे बरगर|