IND vs SA ODI match : इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में वनडे मुकाबला खेला गया, जिसमें अर्शदीप सिंह और आवेश खान की गेंद से साउथ अफ्रीका टीम पूरी तरह से ढह गई| SA के कप्तान एडेन मारक्रम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना और अपनी पारी खेलकर इंडिया को 117 रनों का लक्ष्य दिया|जिसे साईं सुदर्शन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के साथ टीम इंडिया ने आसानी से चेज कर लिया|

आइए जानते हैं पूरे मैच के बारे में -साईं सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक :
साईं सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक :
साईं सुदर्शन ने IND vs SA ODI match के इस मुकाबले में 43 गेंदों पर 127 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए जिसमें 9 चौके शामिल हैं|खास बात यह है कि ये नाट आउट रहे|इनके साथ ही श्रेयस अय्यर ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया इन्होंने 45 गेंदों पर 115 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल हैं| इन दोनों बल्लेबाजों ने ही लगभग साउथ अफ्रीका टीम के पूरे रन के बराबर रन बना दिया |
अर्शदीप सिंह और आवेश खान चटकाए 9 विकेट:
IND vs SA ODI match में अर्शदीप सिंह और आवेश खान अपने गेंद से साउथ अफ्रीका की टीम को पूरी तरह से निराश कर दिया इस मैच में कोई बल्लेबाज इन दोनों की गेंद के आगे नहीं टिक पाया| अर्शदीप ने अपने दस ओवर में 37 रन देकर पांच विकेट लिए| इन्होंने रीजा हेन्डरिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी , वन दर दूसेन, हेन्डरिक्स क्लासेन और एन्डिले फेहलुकवायो को आउट किया|

आवेश खान भी बल्लेबाज को कोई मौका नहीं दिए| इन्होंने अपने आठ ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिए जिसमें तीन ओवर मेडन ओवर था| इनके द्वारा एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, विआन मुलदर और केशव महाराज को आउट किया गया|
इंडियन टीम के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने 2.3 ओवर में 3 रन दिए और नान्द्रे बरगर का विकेट चटकाए|
इस मैच में इंडियन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया|
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजो का नहीं चला बल्ला:
भारतीय गेंदबाजों ने नहीं दिया साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजो को बल्ला चलाने का मौका| रीजा हेन्डरिक्स, वन दर दूसेन और विआन मुलदर जीरो रन बनाकर आउट हो गए | टोनी डी ज़ोरज़ी 22 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हो गए , कप्तान एडेन मारक्रम 21 गेंदों पर 12 रन देकर आउट हो गए| एन्डिले फेहलुकवायो का बल्ला थोड़ा चला इन्होंने 49 गेंदों पर 33 रन बनाया और अर्शदीप की बाल पर आउट हो गए|
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का भी नहीं चला बोलबाला :
विआन मुलदर ने अपने चार ओवर में 26 रन देकर रितुराज गायकवाड़ का विकेट लिए तथा एन्डिले फेहलुकवायो केवल एक ओवर कराकर 15 रन दिए और श्रेयस अय्यर का विकेट लिए| नान्द्रे बरगर ने 5.4 ओवर में 35 रन दिए इनको कोई विकेट नहीं मिला|केशव महाराज तीन ओवर में 19 रन दिए, इनके हाथ भी विकेट नहीं लगा|शाम्सी ने अपने तीन ओवर में 22 रन देकर बिना विकेट रहे|
IND vs SA ODI match : परिणाम –
साउथ अफ्रीका की टीम ने 27.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 116 रन ही बना पाई थी| इंडियन टीम को 117 रन का लक्ष्य मिला था जिसे दो बल्लेबाज ( साईं सुदर्शन और श्रेयस अय्यर) ने ही लगभग चेज कर दिया| इंडिया ने दो विकेट खोकर इस मुकाबले को आठ विकेट से जीत लिया|
इंडिया टीम के 11 प्लेयर्स:- के एल राहुल (C &wk), रितुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार|
साउथ अफ्रीका टीम के 11 प्लेयर्स:- रीजा हेन्डरिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, वन दर दूसेन, एडेन मारक्रम (C), हेन्डरिक्स क्लासेन (wk), डेविड मिलर, विआन मुलदर, एन्डिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नान्द्रे बरगर, शाम्सी|