Enrollment Roll number Mark not matched with University uploaded data | ऐसा यदि आपके स्कालरशिप स्टेटस 2024 में दिख रहा है तो ऐसे करें सही

Enrollment Roll number Mark not matched with University uploaded data : यूपी में स्कालरशिप के लिए लाखों छात्रों ने आवेदन किया है जिसका स्टेटस दिखना शुरू हो गया है | बहुत सारे ऐसे छात्र है जिनका स्टेटस चेक करने पर करेंट स्टेटस में लिखा हुआ आ रहा है कि उनका इनरोलमेंट नंबर या रोल नंबर या मार्क स्कूल द्वारा अपलोड किए गए डाटा से मैच नहीं कर रहा है |

इसको अपने स्कालरशिप स्टेटस में देख कर छात्र बहुत परेशान हो जा रहे हैं | लेकिन उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है | क्योंकि आज के इस लेख में हम इसी के बारे में बताने वाले हैं कि Enrollment Roll number Mark not matched with University uploaded data को सही कैसे करना है|

Enrollment Roll number Mark not matched with University uploaded data :-

उत्तर प्रदेश में पढ़ने वाले लाखों छात्र स्कालरशिप के लिए हर साल आवेदन करते हैं | जिसमें उनकी फीस को वापस किया जाता है साथ ही स्कालरशिप भी दी जाती है | इस समय यूपी स्कालरशिप के फार्म का स्टेटस दिखना शुरू हो गया है | बहुत से छात्रों ने अपने अपने फार्म का स्टेटस चेक कर चुके हैं जिसमें से कुछ छात्र का सबकुछ सही दिखा रहा है और कुछ में Enrollment Roll number Mark not matched with University uploaded data लिख कर आ रहा है |

Enrollment Roll number Mark not matched with University uploaded data | UP scholarship status 2024

छात्रों को समझ नहीं आ रहा है कि यह मैच क्यों नहीं कर रहा है क्योंकि उन्होंने सबकुछ फार्म में सही सही भरना है और स्कूल वाले भी सही डाटा भेजे हैं |

अब इसको सही कैसे कराना है आइए इसके बारे में जानते हैं|

स्कालरशिप स्टेटस को सही कैसे करें :-

जिन छात्रों के स्कालरशिप स्टेटस में लिखा आ रहा है कि Enrollment Roll number Mark not matched with University uploaded data , उनको सबसे पहले अपने स्कूल से संपर्क करना है और पूछना है कि उनके स्कूल से जो डाटा अपलोड गया है क्या वो सही है | स्कूल वाले चेक करके आपको बताएंगे और यदि गलत डाटा भेजा गया है तो उसे फिर से अपलोड करवा देना है | और यदि अपलोड किया गया डाटा सही है तो स्कूल वाले को इससे संबंधित एक एप्लिकेशन लिखकर दीजिए और कहिए कि वो इस एप्लिकेशन के साथ फिर से डाटा अपलोड करें |

कभी कभी ऐसा भी होता है कि ये सबके स्टेटस में दिखता है जो कि ना तो छात्र की ग़लती होती है और ना ही स्कूल की फिर भी गलती बताता है और बाद में यह सबका अपने आप ही सही हो जाता है |

आपके स्कालरशिप स्टेटस में यदि ऐसा लिखा आया है तो एक बार स्कूल से संपर्क करके दोबारा अपना डाटा अपलोड करना दीजिए उसके बाद सही हो जाएगा |

इसे भी पढ़ें – यूपी स्कालरशिप कब तक आएगी |

यूपी स्कालरशिप का स्टेटस कैसे चेक करें :-

यदि आपने अभी तक अपने स्कालरशिप फार्म का स्टेटस नहीं चेक किए हैं तो यूपी स्कालरशिप की आफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं |

Leave a Comment