DSSSB New Recruitment 2024 | DSSSB द्वारा 1499 पदों पर बम्पर भर्ती

DSSSB New Recruitment 2024 : DSSSB द्वारा विभिन्न डिपार्टमेंट में अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है | इसके अन्तर्गत कुल 1499 पदों को भरा जाएगा | जो भी इच्छुक कंडीडेट है वो अपना आवेदन कर सकते हैं | अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है जिसमें हाई स्कूल से लेकर ग्रेजुएशन तक मांगा गया है | आइए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानते हैं |

आनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि19/03/2024
आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि17/04/2024

DSSSB New Recruitment 2024 :-

Delhi Subordinate services selection board द्वारा विभिन्न डिपार्टमेंट्स में कुल 1499 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है | जिसमें आनलाइन आवेदन 19 मार्च से शुरू होगा और 17 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है |

DSSSB New Recruitment 2024

इसके अन्तर्गत अनेक पदों जैसे – Stenographer, Assistant community organizer, Assistant sanitary inspector , Caretaker, Junior engineer, TGT , PGT, Domestic science teacher तथा अन्य कई पदों को भरा जाएगा |

Application Fee – 100 रु

Vacancy Details :-

Post Name Post
Assistant Sanitary inspector342
Assistant community organizer18
Caretaker (Male)84
Caretaker ( female)64
Stenographer188
TGT (Computer science)55
Junior Assistant3
Domestic Science teacher145
Assistant manager26
Account Assistant54
other post520

इसे भी पढ़ें – BSPHCL Recruitment 2024 | बिहार बिजली विभाग भर्ती 2024 |

Eligibility criteria :-

इस भर्ती हेतु आवेदन करने वाला कंडीडेट भारत का होना चाहिए |

अलग-अलग पदों हेतु अलग-अलग योग्यता आवश्यक है जिसे डिटेल्स में आप पूरा नोटिफिकेशन डाउनलोड करके देख सकते हैं |

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने हेतुयहां क्लिक करें

How to Apply online :-

DSSSB New Recruitment 2024 में आनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आफिसियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाना है और यदि पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है तो अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है | इसके बाद अपनी आईडी पासवर्ड डालकर लागिन करना है और जिस पोस्ट हेतु आवेदन करना है उसे सिलेक्ट करके अपना फार्म पूरा भर लें तथा शुल्क जमा करके फाइनल सबमिट करके अपना आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें |

याद रखें कि जो भी डिटेल्स भर रहे हैं वह सही सही हो क्योंकि दोबारा सही करने का मौका नहीं दिया जाएगा |

DSSSB New Recruitment 2024 में आवेदन करने वाले कंडीडेट को सलाह दी जाती है कि वो आवेदन करने से पहले इसके बारे में अन्य जानकारी इनकी आफिसियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं |

Leave a Comment