CSK Vs SRH Pitch report | कौन मारेगा शतक और कौन लेगा 3 विकेट | CSK Vs SRH मैच पिच रिपोर्ट

CSK Vs SRH Pitch report : IPL 2024 शुरू हो चुका है और अभी तक 17 मैच खेले जा चुके हैं | IPL 2024 का 18वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ( CSK Vs SRH ) के बीच आज़ खेला जाएगा | यह मैच जिस पिच पर खेला जाएगा वह पिच बैटिंग के लिए सही है या बालिंग के लिए इसी के बारे में हम इस लेख में जानकारी देने वाले हैं| और यह भी बताने वाले हैं कि कौन है जो आज सबसे ज्यादा रन बना सकता है तथा कौन सबसे ज्यादा विकेट ले सकता है|

IPL 2024 मार्च महीने की 22 तारीख से शुरू हो चुका है | आईपीएल मैच इंडिया में लोग अधिक संख्या में देखते हैं और मैच का आनंद उठाते है| आईपीएल मैच 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है | इस साल आईपीएल मैच 26 मई तक खेला जाएगा |

CSK Vs SRH Pitch report

IPL 2024 के 18वें मैच CSK Vs SRH Pitch report के बारे आइए विस्तार से जानते हैं|

CSK Vs SRH Pitch report | CSK Vs SRH match pitch report :-

CSK Vs SRH मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 5 अप्रैल को 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा | माना जा रहा है कि इस स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच है और यह बैटिंग के लिए अच्छी है , और इस पिच पर पेसर्स को फायदा मिलेगा | इस पिच पर एवरेज स्कोर लगभग 200 का है|

CSK Vs SRH मैच में सबसे ज्यादा रन कौन बनाएगा :-

CSK Vs SRH मैच एक बैटिंग पिच पर खेला जाएगा इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बैट्समैन का इस मैच में दबदबा रहने वाला है| सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH ) टीम के बैट्समैन की बात की जाए तो हेनरी क्लासेन, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा इन तीनों बैट्समैन में से कोई एक सबसे ज्यादा रन बना सकता है और यह भी हो सकता है कि शतक भी मार दें|

चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) टीम के बैट्समैन की बात करें तो रुतूराज गायकवाड़, शिवम दूबे और सचिन रविन्द्र इन तीन बल्लेबाज में से कोई एक सबसे ज्यादा रन बना सकता है |

CSK Vs SRH मैच में सबसे ज्यादा विकेट कौन लेगा :-

CSK Vs SRH मैच जिस पिच पर खेला जाएगा वह पिच बालिंग पिच नहीं मानी जा रही है लेकिन फिर भी मैच में कुछ भी हो सकता है क्योंकि एक से बढ़कर एक गेंदबाज दोनों टीम में है |

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के गेंदबाज की बात करें तो रविन्द्र जडेजा , मथीस पथिराना और मुस्ताफिजुर रहमान ये तीनों गेंदबाज जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं और इनमें से किसी के भी हाथ सबसे ज्यादा विकेट लग सकता है |

सनराइजर्स हैदराबाद टीम में मयंक मारकंडेय और पेट कमिंस ऐसे गेंदबाज हैं जो सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं | हालांकि सबकुछ सही सही बता पाना मुश्किल है, जब मैच होगा तब सब पता चल जाएगा|

इसे भी पढ़ें – IND vs SA match|

नोट – इस लेख में CSK Vs SRH Pitch report के बारे में दी गई जानकारी खुद के अनुमान के अनुसार दी गई है इसलिए सभी चीजों को वास्तविक न मानिए क्योंकि मैच होने पर बहुत कुछ बदल सकता है| इस मैच में सबसे ज्यादा रन कौन बनाएगा और सबसे ज्यादा विकेट कौन लेगा यह भी केवल अनुमान लगाया गया है|

CSK Vs SRH मैच का लाइव स्कोर आप cricbuzz पर जाकर देख सकते हैं|

Leave a Comment