CISF Head Constable Sports Quota bharti 2025 : सीआईएसएफ में उन अभ्यर्थियों के लिए वैकेंसी निकाली गई है जो स्पोर्ट्स से सम्बंधित है अर्थात स्पोर्ट्स कोटा से भर्ती निकाली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन फार्म आनलाइन माध्यम से भर सकते हैं। इस भर्ती में पूरे देश के योग्यता रखने वाले महिला पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, आयु कितनी होनी चाहिए, और चयन प्रक्रिया क्या होने वाली है सभी के बारे में इस लेख में जानकारी मिलेगी। इसलिए पूरा लेख ध्यान से पढ़ें ताकि सम्पूर्ण जानकारी मिल सके।
CISF Head Constable Sports Quota bharti 2025 Details :-
सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल के 403 पदों पर भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के अन्तर्गत निकालीं गई है। जिसके लिए आवेदन फार्म आनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं। आनलाइन आवेदन करने हेतु वेबसाइट को 18 मई 2025 से एक्टिव कर दिया गया है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जून 2025 है। जो भी महिला पुरुष कंडीडेट योग्यता रखते हैं वो इस तय तिथि के अंदर अपना आनलाइन आवेदन फार्म भर दें।

Department | केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF ) |
Post Name | Head Constable (GD) |
Total Post | 403 |
Application Date | 18/05/2025 – 06/06/2025 |
Official Website | cisfrectt.cisf.gov.in |
Application Fee :-
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कंडीडेट के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है जिसे फार्म भरते समय जमा करना अनिवार्य है। महिला कंडीडेट और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कंडीडेट के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगी।
Age Limit :-
इस भर्ती में आवेदन हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गई है इसके अलावा ओबीसी कंडीडेट को 3 वर्ष की और SC / ST कंडीडेट को 5 वर्ष की छुट नियमानुसार दी जाएगी।
Pay – Scale :-
इस भर्ती के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को लेबल 4 की ( 25500 – 81100 ) की सैलरी और अन्य भत्ते दिए जाएंगे।
Educational Qualification :-
इसमें आवेदन करने हेतु खेल, खेलकूद और एथलेटिक्स में स्टेट/ नेशनल/ इंटरनेशनल स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के साथ किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास होना जरूरी है।
CISF Head Constable Sports Quota Bharti 2025 Selection Process :-
सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल की यह भर्ती दो चरणों में सम्पन्न कराई जाएगी।
प्रथम चरण –
- ट्रायल परीक्षण।
- दक्षता परीक्षण।
- शारीरिक मानक परिक्षण ( PST )
- डाक्यूमेंटेशन ( दस्तावेजीकरण )
द्वितीय चरण –
- मेडिकल परीक्षण
इसे भी पढ़ें – BSSC फील्ड असिस्टेंट भर्ती में कुल कितने फार्म भरें गये है |
CISF Head Constable Sports Quota bharti 2025 में आवेदन कैसे करें :-
सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 में आवेदन करने हेतु कंडीडेट को निम्न स्टेप्स फालो करने होंगे।
- सबसे पहले CISF की आफिशियल बेवसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर Login का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
- फिर New Registration वाले आप्शन पर क्लिक करना है और अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना है। याद रखें कि रजिस्ट्रेशन करते समय सही सही डिटेल्स भरें अन्यथा एक बार सबमिट होने के बाद संशोधित नहीं कर पाएंगे।
- जब रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाएगा तब ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
- इसके बाद फिर से इसी वेबसाइट पर जाएं और फिर Sports Recruitment 2025 का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लागिन करें।
- फिर शेष जानकारी को भरें।
- फोटो तथा सिग्नेचर अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करके सबमिट कर दें।
- इसके बाद अपना आवेदन फार्म प्रिंट करके रख लें।
आवेदन करने हेतु | यहां क्लिक करें |
1 thought on “CISF Head Constable Sports Quota bharti 2025 : सीआईएसएफ में 403 पदों पर निकली भर्ती”