CFMoto 150NK bike – CFMoto कम्पनी की यह बाइक बेहतरीन लुक के साथ मार्केट में आ रही है जो बाइकर्स को बहुत पसंद आने वाली हैं |12.3HP की अधिकतम पावर तथा 11.5Nm की अधिकतम टार्क के साथ इस बाइक को लाया जा रहा है|हांलांकि CFMoto 150NK bike को अभी इंडिया में नहीं लाया गया है लेकिन 2024 तक आने की सम्भावना है| आज हम इस बाइक के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे|
तो आइए जानते हैं कि इसमें कौन कौन से फीचर दिए गए हैं और कितने प्राइस में मिलने वाली है|
CFMoto 150NK bike के फीचर्स:-
- यह बाइक नेक्ड टाइप 2 व्हीलर है|
- पेट्रोल से चलने वाली बाइक है इसमें 10 ली कैपेसिटी का फ्यूल टैंक है|EFI fuel सिस्टम है|
- Pearl black तथा Coral blue दो कलर में उपलब्ध होगी|
- 12.3 HP की पावर एवं 11.5 Nm टार्क वाला इंजन है|
- 755 mm उंचाई की सीट है तथा 150 mm ground clearance है|
- एक सिलेंडर और 6 गियर वाली बाइक है|
- 98 kmph की टाप स्पीड मिलेगी|
- CFMoto 150NK bike में एंटी लाक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेगा|
- एनालॉग टाइप स्पीडोमीटर एवं टेकोमीटर मिलेगा तथा डिजिटल टाइप का trip meter एवं odo meter मिलेगा|इसके साथ-साथ फ्यूल गेज और गियर इंडीकेटर भी मिलेगा|
- इस बाइक में इंजन किल स्विच तथा इलेक्ट्रिक स्टार्ट भी रहेगा|
- स्टेप आप सीट या स्प्लिट सीट का आप्शन रहेगा|
- 150kg इसका अधिकतम पेलोड होगा|
CFMoto 150NK bike का इंजन और गियर बॉक्स :-
- इस बाइक में 150cc, single cylinder, Liquid cooled, SOHC, BOSCH EFI इंजन है|
- Maximum Power – 12.3 HP @8250 rpm
- Maximum Torque – 11.5 Nm @ 6500 rpm
- Emission Norms – BS6- complaint
- Ignition – ECU
- Stroke – 58.6mm
- No.of gear – 6
- Compression ratio – 10.5:1
CFMoto 150NK bike की Break & Tyres :-
हाइड्रोलिक सिंगल डिस्क की फ्रंट एवं रियर दोनों ब्रेक रहेगी|
Front Tyre – 100/80-17M/C
Rear Tyre – 130/70-17M/C
Front wheel – 2.5×17MT
Rear wheel – 3.5×17MT
ABS भी है|

CFMoto 150NK bike की बैटरी और लाइटिंग :-
इस बाइक में MF की बैटरी मिलेगी तथा हेड लाइट LED रहेगी और टेल लाइट भी LED रहेगी |पास लाइट भी मिलेगी , LED lamp रहेगा , आटोमेटिक हेडलैंप आन भी मिलेगा|
Suspension & Chassis –
Front Suspension – Upside down forks
Rear Suspension – Mid positioned
Exhaust/Muffler – Compact Stainless steel Muffler .

CFMoto 150NK bike Price in India:-
चुकी अभी यह बाइक इंडिया के मार्केट में नहीं आई है अतः इस बाइक की प्राइस की बात करें तो इंडिया में इसकी प्राइस क्या रहेगी ऐसी कोई जानकारी नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी प्राइस एक लाख से डेढ़ लाख के बीच रहेगी|