Bpsc Teacher Admit Card Download को लेकर बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने एक एक सूचना जारी किया है जिसमें बताया गया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले आपको अपनी फोटो अपलोड करना होगा वरना आप Admit Card Download नहीं कर पाएंगे| आइए विस्तार से जानते हैं कि क्या है पूरी सूचना –

Bpsc Teacher Admit Card Download करने से पहले फोटो अपलोड करने की सूचना:-
Bpsc की आधिकारिक वेबसाइट पर दिनांक 01/12/2023 को एक आवश्यक सूचना जारी किया है जिसमें बताया गया है कि आप अपना एडमिट कार्ड तभी डाउनलोड कर पाएंगे जब अपना फोटो अपलोड कर देंगे| आपको onlinebpsc.bihar.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 25kb तथा 250×250 dimension वाला अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा|

विषय चुनने से सम्बंधित सूचना:-
आयोग ने यह भी कहा कि जो वर्ग 6-8 तथा वर्ग 9-10 से सम्बंधित अभ्यर्थी है जिन्होंने सामाजिक विज्ञान या विषय का चयन किया है वे भूगोल, इतिहास , अर्थशास्त्र और राजनीतिशास्त्र में किसी दो विषय जिसमें से एक विषय भूगोल/इतिहास विषय अनिवार्य है को चूज करके ही एडमिट कार्ड डाउनलोड से सम्बंधित आवश्यक प्रक्रिया करेंगे|
वैसे कंडीडेट जो शिक्षा विभाग, पिछड़ा तथा अति पिछड़ा कल्याण विभाग के अन्तर्गत शिक्षक पद हेतु ( वर्ग 6-8 संगीत/कला विषय को छोड़कर) फार्म भरे हैं और दोनों विभाग के लिए अलग-अलग विषयों का चयन किए हैं उन्हें केवल शिक्षा विभाग के लिए चयनित विषय के परीक्षा में शामिल होना है|

D.El.Ed डिग्री मान्यता से सम्बंधित सूचना:-
D.El.Ed डिग्री मान्यता से सम्बंधित सूचना आयोग ने जारी किया है जिसमें बताया गया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में D.El.Ed की डिग्री मान्य होगी| अप्रशिक्षित प्रारंभिक शिक्षक जो दिनांक 10/08/2017 के पूर्व से कार्यरत हैं उनकी 18 महीने की डिग्री मान्य होगी |
प्रवेश पत्र से सम्बंधित सूचना :-
आयोग ने कहा है कि bpsc Teacher Admit Card Download करके एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी ले जाना सुनिश्चित करें तथा परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर सुपूर्द कराना सुनिश्चित करें|
परीक्षा केंद्र तथा केंद्र कोड के बारे में विस्तृत जानकारी 05/12/2023 को उपलब्ध हो जाएगी | सभी कंडीडेट अपना एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड कर लें|
परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से सम्बंधित सूचना :-
सभी अभ्यर्थियों को यह सूचना दी गई है कि वे अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंच जाए क्योंकि परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति मिलेगी अर्थात 1 घंटा पहले ही गेट बंद कर दिया जाएगा|
परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी कंडीडेट अपनी OMR answer sheet को शील बंद करवाने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोड़े |
हमारी तरफ से सभी कंडीडेट को यही सलाह है कि आप लोग अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें तथा एडमिट कार्ड ( पूरी डिटेल्स के साथ) 05/12/2023 को डाउनलोड करके धैर्यपूर्वक परीक्षा केंद्र पर जाएं|
धन्यवाद!
